ऑस्ट्रेलिया: Battery Stuck in Private Part दुनिया में एक से बढ़कर लोग रहते हैं जो ‘यौन संतुष्टि’ के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। लेकिन कई बार ‘यौन संतुष्टि’ पूरी करने के चक्कर में लोग ऐसा कुछ कर जाते हैं कि जान पर बात बन आती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसके जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं, ‘यौन संतुष्टि’ के लिए कांड करने के बाद शख्स का अस्पताल में उपचार जारी है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Battery Stuck in Private Part मिली जानकारी के अनुसार ‘यौन संतुष्टि’ पूरा करने के लिए एक शख्स ने अपने प्राइवेट पार्ट में तीन बटन बैटरियां डाल लिया। शख्स ने बताया कि ऐसा पहले भी कई बार कर चुका है, लेकिन इस बार बैटरियां प्राइवेट पार्ट में फंस गई, जिसके बाद उसे अस्पताल जाना पड़ गया।
मिली जानकारी के अनुसार अपने प्राइवेट पार्ट में बैटरी फंसने के बाद युवक ने डॉक्टर के पास पहुंचा ओर बताया कि प्राइवेट पार्ट में दर्द हो रहा है। युवक की समस्या सुनकर डॉक्टर ने उसकी जांच की तो उनके भी पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद डॉक्टरों ने फौरन फॉरेन ऑब्जेक्ट को हटाया, अगर वो ऐसा न करते तो शख्स की मौत हो सकती थी। डॉक्टरों ने फ़ोरनियर गैंग्रीन (Fournier’s Gangrene) के संभावित दुर्लभ लेकिन घातक संक्रमण की भी आशंका जताई, जो एक प्रकार का मांस खाने वाला रोग है।
Follow us on your favorite platform: