Black Alien की तरह दिखने के लिए शख्स ने पूरे शरीर पर बनवाए टैटू, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी कराया, वायरल हो रही हैरान करने वाली तस्वीरें…देखिए

Black Alien की तरह दिखने के लिए शख्स ने पूरे शरीर पर बनवाए टैटू, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन भी कराया, वायरल हो रही हैरान करने वाली तस्वीरें...देखिए

  •  
  • Publish Date - January 29, 2021 / 07:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

Black Alien: अपने शरीर पर शौकिया रूप से टैटू बनवाना कोई नई बात नहीं है, अब तक टैटू शरीर के कुछ हिस्सों में ही बनवाते देखा गया है। लेकिन अगर ऐसे टैटू पूरे शरीर पर ही बनवा लिया जाए तो व्यक्ति को पहचानना तो मुश्किल होगा ही वे किसी अन्य ग्रह से आए प्राणी के समान दिखने लगता है। फ्रांस से एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया सामने आया है, जहां एक शख्स को टैटू बनवाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने ब्लैक एलियन की तरह दिखने के लिए अपनी पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिया। अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए यह शख्स अब बिल्कुल ब्लैक एलियन की तरह दिखने लगा है।

read more: कुतिया ने पांच पिल्लों को दिया जन्म, 12 गांव के 2 हजार लोगों को दी दावत, आकाल…

इस शख्स ने अपने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के दौरान अपने शरीर में कई अजीबो-गरीब बदलाव भी करवा लिए, यहां तक कि उसने अपनी आंखों की पुतलियों पर भी टैटू बनवाया है। ब्लैक एलियन की तरह दिखने के लिए बॉडी पर टैटू बनवाने वाले 32 वर्षीय शख्स का नाम एंथनी लोफ्रेडो है। जिसे सोशल मीडिया पर ब्लैक एलियन के नाम से जाना जाता है। एलियन की तरह दिखने वाले इस शख्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

read more: WHO की टीम से मिलना चाहता है कोरोना से जान गंवाने वाले शख्स का बेटा…

इंस्टाग्राम पर लोफ्रेडो के 2 लाख से भी ज्यादा फालोअर्स हैं, एंथनी लोफ्रेडो ने इंस्टाग्राम सेशन के दौरान बताया था कि वह अपनी स्किन को हटवाकर उस पर मेटल लगवाने की ख्वाहिश रखता है, उसने अपनी नाक और अपर लिप को मॉडिफाई कराया है, जिसके बाद अब वो अपने हाथों और पैरों की उंगलियों को भी मॉडिफाई करवाना चाहता है।