सहारनपुर: Kick out Daughter in law जिले में हरियाणा की एक के साथ ससुराल वालों के द्वारा बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल ससुराल वालों ने बहू को सिर्फ इस बात के लिए घर से निकाल दिया क्योंकि वह नॉनवेज नहीं खाती थी। इस घटना के बाद युवती अपने ससुराल के सामने धरने पर बैठ गई है। वहीं, युवती ने अपने ससुराल वालों पर यह भी आरोप लगाया है कि वे 4 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा नहीं कर पाने पर नॉनवेज खाने पर दबाव बनया गया और घर से निकाल दिया।
Kick out Daughter in law मिली जानकारी के अनुसार युवती की शादी सहारनपुर के हरजिंदर सिंह लूथरा (45) से 22 दिसंबर 2021 को हुई थी। शादी के 14 दिन बाद ही युवक ऑस्ट्रेलिया चला गया। ऑस्ट्रेलिया में वह रोडवेज विभाग में कार्यरत है। खास बात यह है कि ढाई माह के बाद विवाहिता को ऑस्ट्रेलिया ले जाने का वायदा किया था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विवाहिता का आरोप है कि वीजा कराने के लिए ससुराल वाले चार लाख रुपए मांग रहे हैं। वहीं नॉनवेज न खाने पर घर से बाहर निकाल दिया। अब तलाक की धमकी दी जा रही है। बताया गया कि मनप्रीत और हरजिंदर की यह दूसरी शादी थी। दोनों तलाकशुदा थे।
Read More: 58 साल के बुजुर्ग को दिल दे बैठी 8 बच्चों की मां, कोर्ट में कहा- नहीं रहना पति के साथ
मनप्रीत ने यह भी आरोप लगाया है कि शादी के कुछ दिनों तक तो सभी का व्यवहार ठीक था, लेकिन दो तीन महीने बितने के बाद मुझे प्रताड़ित करने लगे। पति के साथ ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए वीजा बनवाना था, जिसके लिए मेरे घर वालों से 4 लाख रुपए मांगने लगे। वहीं, कुछ दिन बाद मुझे ड्राइवर के साथ मेरे मायके भेज दिया गया और यह कहा गया कि कुछ दिन में वापस बुला लेंगे। 28 अप्रैल को मैं अपने पिता के साथ ससुराल वापस लौटी, लेकिन वे दरवाजा नहीं खोले। इसके बाद मैं और मेरे पिता दो दिनों तक ससुराल के सामने बैठे रहे, लेकिन किसी ने घर के अंदर घूसने ही नहीं दिया।
मनप्रीत का कहना है कि उन्होंने शादी से पहले ही लूथरा परिवार को बता दिया था कि उनके परिवार में न तो कोई नॉनवेज बनाता है और ना ही खाता है। लेकिन, शादी के बाद ससुराल वाले पीड़िता से न सिर्फ नॉनवेज बनाने को बोल रहे हैं, बल्कि खाने का भी दबाव बना रहे हैं। पीड़िता ने नॉनवेज बनाने-खाने से मना किया, तो तलाक की धमकी दी जा रही है।
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago