जापान: Shadi se Pahle Honeymoon par gaye Dulha Dulhan Ladka kar gya kand
शादी के बाद हर कपल हनीमून पर कहीं बाहर घूमने जाते हैं। कुछ लोग देश के अलग-अलग राज्यों में घूमना पसंद करते हैं तो कुछ लोग विदेश यात्रा पर जाते हैं। लेकिन क्या आप सुने हैं कि शादी से पहले कोई कपल हनीमून पर गया हो। इतना ही नहीं हनीमून पर गए होने वाले दूल्हे ने अपनी होने वाली दुल्हन के साथ ऐसा कांड कर दिया कि अब वो शादी करने के लिए भी सोच रही है।
Shadi se Pahle Honeymoon par gaye Dulha Dulhan Ladka kar gya kand मिली जानकारी के अनुसार चीनी कपल शादी से पहले हनीमून पर जापान गया था। वहीं, इस दौरान दोनों शॉपिंग करने गए, लेकिन बीच में ही युवक अपनी होने वाली पत्नी को मार्केट में छोड़कर फरार हो गया। वहीं, अब मामला सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। साथ ही उसकी मंगेतर को सलाह दे रहे हैं कि वह उसे छोड़ दे। पीड़ित लड़की ने खुद इस मामले की जानकारी दी है।
लड़की ने बताया कि वह चीनी युवक के साथ जापान की ट्रिप पर गई थी। वह उस वक्त शॉपिंग ही कर रही थीं, तभी देखा कि मंगेतर गुस्से में वहां से भाग गया है। लड़की ने कहा, ‘मैं कहीं जाने की हिम्मत नहीं कर पा रही थी क्योंकि मुझे वहां की भाषा नहीं आती, इसलिए मैंने उसका इंतजार किया। शाम के समय बर्फ गिर रही थी, मैं दुकान की छत के नीचे जाकर खड़ी हो गई और अंधेरा होने तक उसका इंतजार करती रही, लेकिन वो नहीं आया।’ सोशल मीडिया यूजर्स ने होने वाले पति की हरकत को शर्मनाक करार दिया है।
गनीमत रही कि वहां एक लड़की आ गई, जो ताइवान से थी, उसने होटल के लिए टेक्सी बुक कराई, जहां जाकर पीड़िता ने वाई-फाई की मदद से मंगेतर से संपर्क किया। लड़की ने बताया कि उस दिन मंगेतर ने कई बार माफी मांगी लेकिन इसके अगले दिन ऐसे व्यवहार किया, जैसे कुछ हुआ ही नहीं था। इससे उसे डर लग रहा है।
उसने अपनी पोस्ट में लिखा कि वह सोचने पर मजबूर हो गई है कि इस शख्स के साथ आगे की जिंदगी बिताए या नहीं। उसे जिदंगी में इस वक्त कमजोर पड़ने का पछतावा नहीं करना है, लेकिन उसे ये भी लगा कि कहीं देर तो नहीं हो गई क्योंकि शादी करीब है। चीन में ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। लोगों ने लड़की को सलाह देते हुए कई कमेंट किए। एक यूजर ने कहा, ‘रिलेशनशिप में गुस्से के चलते भाग गया।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये आदमी एक भयानक लवर है. ब्रेकअप कर लो।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘कोल्ड हिंसा… इस तरह के लोग खतरनाक हैं।’