शादी में दुल्हन को देख बेकाबू हुआ दूल्हा, सरेआम बारातियों के सामने करने लगा ऐसी हरकत…

groom became uncontrollable after seeing the bride at wedding दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में कुछ अलग करते हुए दिख जाते हैं।

  •  
  • Publish Date - May 15, 2023 / 03:12 PM IST,
    Updated On - May 15, 2023 / 04:13 PM IST

groom became uncontrollable after seeing the bride at wedding : अब तक आपने ऐसे वीडियो देखे होंगे, जिसमें दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी में कुछ अलग करते हुए दिख जाते हैं। कहीं बारिश के बीच में ही उनकी एंट्री होने लगती है तो कहीं दूल्हा अपनी दुल्हन को देखते ही रोने लगता है। हालांकि इस बार जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कुछ अलग ही दिख रहा है।

Read more: यहां हो रही छात्रों की वर्चुअल किडनैपिंग, इतने साल के बच्चों को बनाया जा रहा निशाना 

दूल्हे ने अपनी ही शादी में कर दी ऐसी हर​कत

बदलते हुए ज़माने के साथ दुल्हनों को आपने बिंदास होते हुए देखा होगा। कभी सिकुड़ी-सिमटी नज़र आने वाली दुल्हनें अब अपनी ही शादी में धमाकेदार डांस करने लगी हैं। वैसे दूल्हा भी कुछ कम नहीं होता है। उनके भी डांसिंग टैलेंट को आप वीडियो में देखा जा सकता है। खासतौर पर अगर कोई पसंदीदा गाना बज जाए तो क्या ही कहने।

भोजपुरी गाने पर झूम गया दूल्हा

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं। एक-दूसरे को वरमाला डालने के बाद उनके लिए जैसे ही कोई भोजपुरी गाना बजाया जाता है। दूल्हा खुद को रोक नहीं पाता और ऐसा झन्नाटेदार डांस करता है कि वहां मौजूद दुल्हन अपने चेहरे की खुशी को छिपा ही नहीं पाती। हालांकि शर्माई दुल्हन खुद तो नहीं नाचती लेकिन उनकी मुस्कुराहट उसकी खुशी को बयां कर देती है।

Read more: घर से निकला था अपने दोस्त के साथ खेलने, फिर इस हालत में मिला नाबालिग का शव  

लोगों ने देख कहा–वाह भाई!

groom became uncontrollable after seeing the bride at wedding : ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @HasnaZarooriHai नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है -‘दूल्हे की खुशी तो एकदम देखने लायक है’। वीडियो को 28 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो पसंद भी किया है। यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है– मेकअप धोने के बाद पता चलेगी खुशी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें