2 crore rupees got in the account by mistake: क्या हो अगर आपके अकाउंट में अचानक दो करोड़ रूपए आ जाए। ऐसे में कई व्यक्ति तो इसे तुरेंत खर्च देते तो कई लोग इसी सोच में खर्च नहीं करते है कि उन्हे ये राशी बाद में चुकाना पड़ेगा। हाल ही में ऐसा ही मामला सामने आया है दिसमें गूगल ने एक हैकर के उकाउंट में ढाई लाख डॉलर यानि 2 करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसकी जानकारी जब लगी जब हैकर सैम ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी शेयर की।
ये भी पढ़ें- सरकार की नई स्कीम, किडनी और बोनमैरा ट्रांसप्लांट का मिलेगा फायदा, जानें कैसे उठा सकते है इसका लाभ
2 crore rupees got in the account by mistake: बता दें कि गूगल ने हाल ही में एक हैकर को गलती से ढाई लाख डॉलर यानी करीब दो करोड़ रुपए ट्रांसफर कर दिए। इस हैकर का नाम सैम करी है। सैम को कुछ दिन पहले तक इस बात का अंदाजा नहीं था कि गूगल ने उसे यह रकम क्यों दी। सैम ने ट्वीट कर बताया कि करीब तीन हफ्ते पहले गूगल ने उसे अचानक दो लाख 49 हजार 999 डॉलर क्यों भेज दिए। हालांकि, इस बारे में माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर बीते मंगलवार को ट्वीट कर उसने कहा कि अभी तक उसे कुछ बताया नहीं गया है। सैम ने लिखा, क्या कोई तरीका है, जिससे गूगल से संपर्क किया जा सके। उसने प्लेटफॉर्म पर रकम ट्रांसफर का स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है। सैम ओमाहा के नेब्रास्का में युग लैब्स में सेफ्टी इंजीनियर है।
ये भी पढ़ें- शौचालय रूम में परोसा गया खाना, खिलाड़ियों के साथ ऐसा बर्ताव देख भड़के लोग
2 crore rupees got in the account by mistake: सैम ने बताया कि वह बग बाउंटी हंटिंग का काम करता है। कई कंपनियां ऐसे लोगों को गिफ्ट के तौर पर पैसा देती हैं। ऐसे में उनके सॉफ्टवेयर में सिक्योरिटी गैप आ जाता है। सैम ने बताया कि उसने पहले गूगल के लिए बग बाउंटी हंटिंग में काम किया है। मगर वह काम और अभी जो वे कर रहे हैं, दोनों में कोई रिलेशन नहीं है। बहरहाल, यह मिस्ट्री तब क्लियर हो गई, जब गूगल ने एनपीआर को स्पष्ट कर दिया यह पेमेंट गलती से हुआ था और इस गलती को गूगल ने मानवीय गलती बताया है। हालांकि, यह अच्छी बात है कि उस शख्स ने खुद इसकी सूचना दी। इस गलती को सुधारने का काम किया जा रहा है। अब चूंकि, गूगल इस पैसे को वापस लेना चाहता है, इसलिए सैम ने भी उस ढाई लाख डॉलर की रकम से एक डॉलर भी खर्च नहीं किया।
It’s been a little over 3 weeks since Google randomly sent me $249,999 and I still haven’t heard anything on the support ticket. Is there any way we could get in touch @Google?
(it’s OK if you don’t want it back…) pic.twitter.com/t6f7v5erli
— Sam Curry (@samwcyo) September 14, 2022