वॉशिंगटनः Girlfriend Shower Once Every 2 Weeks तीन साल तक रिलेशनशीप में रहने के बाद एक युवक ने अपनी गर्लफ्रंेड को लेकर ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा। दरअसल युवक ने पब्लिक डिस्कशन वेबसाइट रेडिट पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड 15 दिन में एक बार नहाती थी। बदबू से परेशान होकर मैं सोफे पर अलग सोता था।
Girlfriend Shower Once Every 2 Weeks उसने लिखा, ’मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन पहले मैंने कभी उसकी इस आदत पर ध्यान नहीं दिया। वह दो हफ्ते में एक बार नहाती थी। जब तक हम साथ रहने नहीं लगे, तब तक मैंने कभी किसी बदबू को नोटिस नहीं किया था। मुझे लगता है कि वह मुझसे मिलने से पहले नहा कर आती थी।’ इस शख्स ने आगे लिखा कि कुछ महीने बाद उसने इस बात को लेकर टोकना शुरू कर दिया, क्योंकि उसके साथ सोना मुश्किल हो गया था।
Read More: मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के साथ किया भोजन, दिवाली पर दिए उपहार
उसने आगे लिखा, ’मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहने की कोशिश करता, लेकिन कुछ महीनों बाद मैं तंग आ गया था। मैं भयानक गंध से बचने के लिए सोफे पर सो रहा था। मैंने उसके साथ इसे लेकर बातचीत करने की कोशिश की।’ उसने आगे लिखा कि अच्छी नीयत से उसने अपनी गर्लफ्रेंड को समझाने की कोशिश की। लेकिन वह इस तरह की बात सुन कर गुस्से में आ गई। वह उसके ऊपर चिल्लाने लगी। बॉयफ्रेंड ने लोगों से पूछा कि क्या उसने इस तरह की बातचीत शुरु कर गलत किया?
डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एक यूजर ने लिखा, मैं हर दो दिन में एक बार नहाता हूं, लेकिन फिर भी मैं सोच नहीं सकता कि वह इतनी गंदगी में कैसे रह लेती थी?श् एक अन्य यूजर ने लिखा, श्यह बहुत बुरा है। उसे कम से कम हर दूसरे दिन नहाना चाहिए था। भले हर रोज वह अपने सिर से न नहाती। एक अन्य ने लिखा कि नहाने से सबसे ज्यादा नफरत करने वाले लोग भी कम से कम 3-4 दिन में नहा लेते हैं।