नई दिल्ली: Girlfriend Boyfriend romance on Hawai Jhula सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता है। साधारण से वायरल वीडियो ने कभी किसी को रातों रात स्टार बना दिया है तो कभी किसी की पोल भी वायरल वीडियोज की वजह से खुल गई है। हालांकि कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो खुद को फेमस करने के लिए वीडियो बनाकर वायरल करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कपल हवाई झूले में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि पब्लिक प्लेस में रोमांस करने का ये कोई पहला मामला नहीं है, दिल्ली मेट्रो से पहले भी ऐसे वीडियोज सामने आ चुके हैं।
Girlfriend Boyfriend romance on Hawai Jhula आप आज तक कई बार मेले में घूमने के लिए गए होंगे। वहां लगे फेरिस व्हील झूले में बैठकर उसका आनंद भी लिया होगा। जी हां वही झूला जो काफी विशाल होता है और गोल-गोल घूमता है। सोशल मीडिया पर उसी झूले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कपल झूले में बैठकर Kiss कर रहे हैं। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि उन्हें कोई महिला या फिर बच्चा देख सकता है। सोचिए अगर कोई बच्चा यह सब देखेगा तो उसपर क्या प्रभाव पड़ेगा। मगर इन सब को सोचे बिना वो अपने में ही मगन है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई मगर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को माइक्र ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसपर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अब नहीं रहना मुझे इस गोले पर। दूसरे यूजर ने लिखा- अब क्या-क्या देखना पड़ेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- इतनी बड़ी गलती करने की हिम्मत किसमें है भाई।
अब कुछ लोग यह कहेंगे की लड़की को हाइट पर सांस नहीं आती है 😂😂😂 pic.twitter.com/ukcVr4oqHJ
— Reetesh Pal (@PalsSkit) May 31, 2024
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago