नई दिल्लीः Delhi Metro Viral Video Link सोशल मीडिया पर आए दिन दिल्ली मेट्रो का कोई न कोई वीडियो या तस्वीरें वायरल होते रहती है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके युवक-युवती किस करते हुए नजर आए थे। इसी कड़ी में दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
Delhi Metro Viral Video Link सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मेट्रो में एक युवती सीट पर बैठी है और उनके ठीक सामने एक लड़का खड़ा हुआ है। दोनों के बीच कुछ बात होती है और फिर लड़की खड़ी हो जाती है और लड़का सीट पर बैठ जाता है। इसके बाद जो हुआ वो आप यकीन नहीं कर पाएंगे। इसके बाद लड़क सीट पर जैसे ही बैठता है लड़की उसकी गोदी में बैठ जाती है और हंसने लगते हैं।
Read More: इन राशि वालों का बदलने वाला है भाग्य, हर कार्य में होंगे सफल, जमकर बरसेगा पैसा
बता दें कि इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें युवती अपने बाल बनाते हुए दिखाई दे रही थी। वहीं, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके युवक-युवती किस करते हुए नजर आ रहे थे।
मैं कमजोर हूँ यह दुनिया जानती है,
पर कितना कमजोर हूँ ये बस तू जानती है..!!
Bauua#DelhiMetro pic.twitter.com/TYwhuf2WjR— ▄︻デA̷a̷d̷i̷══━一 (@Aa_dipurush) June 13, 2023
Follow us on your favorite platform: