छतरपुर । कोरोना वायरस को लेकर किये गए लॉकडाउन के दौरान पुलिस का अमानवीय वर्ताव सामने आया है,जहां लॉकडाउन का उल्लघंन करने पर पुलिस ने मार्कर पेन से लोगों के माथे पर लिखा की मैं लॉक डाउन का उल्लंघन करता हूं, मुझसे दूर रहना।
ये भी पढ़ें-IMF प्रमुख ने कहा- 2009 से भी बदतर वैश्विक मंदी की ओर
पूरा मामला जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र का है जहां चंद्रपुरा क्षेत्र यूपी बॉर्डर से लगा है, वही लॉकडाउन का पालन करवा रही महिला सब इंस्पेक्टर अमिता अगनोहत्री पर आरोप है की उन्होंने अमानवीय वर्ताव करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करते पाए जाने पर मार्कर पेन से लोगों के माथे पर लिख दिया कि मैं लॉक डाउन का उल्लंघन करता हूं, मुझसे दूर रहना।
ये भी पढ़ें- चैत्र नवरात्र की चतुर्थी, मां कुष्मांडा दूर करती हैं भक्तों की पीड़ा, देखें पूजा विधि, मंत्र ए
मामले में थाना प्रभारी से बात की तो उन्होंने जानकारी ना होने की बात कही है
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
3 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
5 days ago