नई दिल्ली: Dulha Dulhan Suhagrat Photoshoot भारत में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और गांव, गली, मोहल्लों में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगी है। शादियों के इस सीजन में जीजा साली और देवर भाभी की नोक झोंक वाली खबरें भी सामने आ रहीं हैं। लेकिन इस बीच नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन ने शादी के बाद सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर शेयर किया है जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है।
Dulha Dulhan Suhagrat Photoshoot दरअसल सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर Rahul.Radha143 नाम की आईडी से एक कपल ने सुहागरात का फोटो शेयर किया है। फोटो के कैप्शन में लिखा है, ‘आज मेरा सुहागरात है। #photography’, यानी कपल अपनी सुहागरात को यादगार बनाने के लिए तस्वीरें ली हैं। इस पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की गई हैं। पहले पोस्ट में लड़का माथे पर किस कर रहा है। वहीं, दुल्हन क्यूट स्माइल कर रही है। वहीं, दुसरे फोटो में दुल्हन अपने पति को किस करती हुई दिख रही है। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर जमकर लाइक किया जा रहा है। इस पोस्ट को 37 हजार से अधिक लोगों ने लाइक और 3700 लोगों ने इस पर कमेंट किया है।
यह पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है। कपल की एक्साइटमेंट लोगों को खुब भा रहा है, तो लोग प्राइवेट मोमेंट की तस्वीर शेयर करने पर भला बुरा भी कह रहे हैं। कई लोग मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर मजाक करते हुए लिखा है, ‘वीडियो भी डाल देना भाई, प्रैक्टिस रहेगा मेरा भी फ्यूचर मे काम आयेगा।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज भारत पाकिस्तान का मैच है कृपा मैच देखना ना भूलें।’ एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत अच्छा किए आप मुझे ये न्यूज बता दिए।’ एक अन्य ने मजाक में लिखा, ‘लाइव का इंतजार कर रहा हूं भाई आज हो जाएगा।’