Dulhan ko Boss ne kiya MSG: शादी वाले दिन ही बॉस ने लड़की को किया ऐसा मैसेज, पढ़ते ही उड़ गया दुल्हन के चेहरे का रंग |Dulhan ko Boss ne kiya MSG

Dulhan ko Boss ne kiya MSG: शादी वाले दिन ही बॉस ने लड़की को किया ऐसा मैसेज, पढ़ते ही उड़ गया दुल्हन के चेहरे का रंग

Dulhan ko Boss ne kiya MSG: शादी वाले दिन ही बॉस ने लड़की को किया ऐसा मैसेज, पढ़ते ही उड़ गया दुल्हन के चेहरे का रंग

Edited By :   Modified Date:  May 29, 2024 / 07:35 PM IST, Published Date : May 29, 2024/7:35 pm IST

Dulhan ko Boss ne kiya MSG: नई दिल्ली। देश में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है। शादियों के इस सीजन में सोशल मीडिया पर भी खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें दुल्हन के फोन पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया जिसे पढ़कर उसके होश ही उड़ गए। दरअसल, बॉस ने युवती को जॉब से निकालने का मैसेज भेजा था। ये मैसेज उसके जीवन में ऐसा तूफान लेकर आया कि वो उसे कभी भूल नहीं पाएगी।

Read more: Viral Video : कूलर ने खोल दिया महिला का ये राज, पति के घर से जाते ही चुपके-चुपके करती थी ये काम, मामला जान रह जाएंगे हैरान 

बता दें कि इन दिनों लगातार अलग-अलग कंपनियों से छटनी की खबरें सामने आ रही है। किसी को भी इस बात का पता नहीं होता कि उसे कब नौकरी से निकाल दिया जाएगा। ऐसा ही कुछ हुआ ब्रिटेन की रहने वाली युवती के साथ। जब उसकी शादी वाले ही दिन बॉस ने मैसेज कर कहा- आपको नौकरी से निकाल दिया गया है। युवती ने यूट्यूब पर आने वाले The Ben Askins Show में अपना अनुभव साझा करते हुए ये बात बताई।

युवती ने बताया कि वो अपनी शादी इंजॉय कर रही थी। सब काफी खुश थे, लेकिन एक मैसेज ने उसकी खुशियों को तबाह कर दिया। शो में युवती ने बताया कि बॉस और पूरे ऑफिस को उसकी शादी के बारे में पता था, लेकिन फिर भी बॉस ने उसके वेडिंग डे पर मैसेज किया और लिखा, कि ‘उम्मीद है आप वेडिंग को एन्जॉय कर रही होंगी। आपने अच्छा समय बिताया होगा। लेकिन, इसके आगे जो कुछ भी लिखा था, उसे पढ़कर युवती के चेहरे का रंग उतर गया। बॉस ने मैसेज में लिखा था, आपको कंपनी ने जॉब से निकाल दिया है। पूरी जानकारी आपकी पर्सनल ईमेल आईडी पर भेज दी गई है। आगे के लिए मंगलकामनाएं।

Read more: CG News : सुहागरात में टूट गए दूल्हे के सभी अरमान, दुल्हन की इस हरकत से हैरान रह गए घर वाले

युवती ने बताया कि उसने लोगों के शुभकामना संदेश पढ़ने के लिए मोबाइल हाथ में लिया था, लेकिन बॉस का मैसेज पढ़ते ही उसके चेहरे का रंग उड़ गया। जब उसने ईमेल चेक किया, तो उसमें लिखा था कि वह कंपनी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं, इसलिए उन्हें नौकरी से निकाला जा रहा है। इसके साथ ही कंपनी के वॉट्सऐप ग्रुप से भी उसे हटा दिया गया था। युवती ने कहा, कि उसे पहले कभी नहीं बताया गया कि उसका काम ठीक नहीं है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

इस बार देश में बनेगी किसकी सरकार? पीएम के तौर पर कौन है आपकी पसंद? आप भी दें अपनी राय IBC24 के एग्जिट पोल सर्वे में

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp