Bought Island for Wife : भाई रईसी हो तो ऐसी! पत्नी पहने बिकिनी और कोई देखे भी न, इसलिए शेख ने करोड़ों रुपए खर्च कर खरीद लिया पूरा आइलैंड

Bought Island for Wife : भाई रईसी हो तो ऐसी! पत्नी पहने बिकिनी और कोई देखे भी न इसलिए शेख ने करोड़ों रुपए खर्च कर खरीद लिया पूरा आइलैंड

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 04:08 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 04:14 PM IST

आबुधाबी: Bought Island for Wife  कहते हैं न इश्क और जंग में हर चीज जायज है। हालांकि कुछ लोगों ने इस लाइन को बहुत सही बाताया है तो कुछ लोगों ने इसे बकवास बताया है। लेकिन एक बात तो तय है कि प्यार में इंसान किसी भी हद को पार करने को तैयार रहा है। प्यार के लिए हद पार कर देने वाला ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। वैसे आपको ये तो पता होगा कि आगरा में स्थित ताजमहल भी प्यार की एक निशानी है, जो दुनिया के सात अजुबा में से एक है।

Read More: CG Free Bus Pass: दूर हुई दिव्यांगजनों की दिक्कतें, सीएम साय के हाथों मिला निःशुल्क बस पास 

Bought Island for Wife  दरअसल दुनिया के सबसे तेजी से उभरते देश यानि यूएई के एक शख्स ने 50 मिलियन डॉलर खर्च कर एक पूरा आइलैंड ही खरीद लिया है। अब आप सोच रहे हैं कि यूएई के किसी शख्स के लिए ऐसा करना कोई बड़ी बात नहीं है। तो आपको बता दें कि बड़ी बात ये है ​कि उन्होंने ये आइलैंड अपनी पत्नी के लिए खरीदा है। इससे बड़ी बात तो ये है कि शेख ने इस आइलैंड को इसलिए खरीदा है क्योंकि उनकी पत्नी बिकिनी पहन सके। मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Read More: Charan Paduka Scheme : हरे सोने से हरियर हुआ मन, साय सरकार ने बढ़ाई तेंदूपत्ता की राशि, मिलेगा चरण पादुका, संग्राहक बोले- अब नइ गड़य पांव मा कांटा 

मिली जानकारी के अनुसार अरबपति बिजनेसमैन जमाल अल नदाक ने अपनी बीवी सौदी अल के लिए एक आइलैंड खरीदा। इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए दी। जिसके कैप्शन में होना लिखा ‘POV: आप बिकिनी पहनना चाहती थीं इसलिए आपके करोड़पति पति ने आपके लिए एक आइलैंड खरीद लिया।’ उनकी पत्नी को प्राइवेसी मिल सके इसलिए उन्होंने आइलैंड खरीदा। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Read More: Sexy Video: हॉट एक्ट्रेस ने उड़ाई फैंस की नींद, कैमरे के सामने दिए सेक्सी पोज, देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो

बताया गया कि दुबई में खरीदे गए इस आयरलैंड की कीमत 50 मिलियन डॉलर यानी लगभग 418 करोड़ भारतीय रुपए है। इस बारे में बात करते हुए दुबई की इंफ्लुएंसर ने कहा कि ‘वह और उनके पति निवेश के लिए एक आइलैंड खरीदने का प्लान कर रहे थे।’ आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि ‘ये एक ऐसा काम था जिसे हम निवेश के लिहाज से काफी समय से करना चाहते थे और मेरे पति चाहते हैं कि मैं बीच पर सुरक्षित महसूस करूं, इसीलिए उन्होंने एक आइलैंड खरीदा।’

Read More: Bhupesh Baghel Son Chaitanya: प्रोफेसर के साथ मारपीट मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य थाने में, रास्ता रोककर पीटा था बेरहमी से

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो