Donald Trump Viral Tweet |

Donald Trump Viral Tweet: ये क्या.. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीयों से वोट देने की अपील कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, वायरल हो रहा ये ट्वीट

Donald Trump Viral Tweet: ये क्या.. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भारतीयों से वोट देने की अपील कर रहे डोनाल्ड ट्रंप, वायरल हो रहा ये ट्वीट

Edited By :   Modified Date:  October 30, 2024 / 12:50 PM IST, Published Date : October 30, 2024/12:50 pm IST

Donald Trump Viral Tweet: नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर देश कहे जाने वाले संयुक्त राज्य अमेरिका यानी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है।बता दें कि अमेरिका में दो राजनीतिक दल है। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो डेमोक्रैट्स की वर्तमान सरकार की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस मैदान पर हैं। दोनों ही पार्टी चुनाव में जीत के लिए जोरों शोरों से प्रचार कर रही है। इसी बीच डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारतीयों से वोट देने की अपील कर रहे है।

Read More: MP Politics: नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद मध्यप्रदेश के कांग्रेसियों में नाराजगी! इन दो नेताओं ने दिया इस्तीफा, कह दी ये बड़ी बात 

दरअसल, उन्होंने गलती से मुंबई के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ट्रेंडुलकर को ‘एक्स’ पर टैग करके चुनाव में हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने लिखा, ” उत्तरी कैरोलिना में आज मतपत्र का अनुरोध करने का अंतिम दिन है। अगर आप उत्तरी कैरोलिना में अनुपस्थित मतदान करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको आज ही अपना मतपत्र अनुरोध करना होगा। अभी अपना मतपत्र अनुरोध करने का तरीका जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें!

Read More: Eye Infection After Surgery: मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आंखों में संक्रमण, मेकाहारा अस्पताल पहुंची दिल्ली के डॉक्टरों की टीम, चल रहा इतने मरीजों का इलाज  

इस पर ट्रेंडुलकर ने मजाक करते हुए लिखा, “भाई, मैं गोरेगांव (Goregaon) में रहता हूं। ” उनका यह जवाब लोगों को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिलीं। बता दें कि इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने एक और भारतीय यूजर, रोशन राय को टैग करते हुए उन्हें मतदान के लिए प्रोत्साहित किया था। राय ने मजाक में जवाब दिया था कि ट्रंप कभी उनके राष्ट्रपति नहीं हो सकते। रोशन राय ने एक्स पर लिखा, ”शुक्रिया, लेकिन आप कभी भी मेरे राष्ट्रपति नहीं बनेंगे। कमला हैरिस भी कभी मेरी राष्ट्रपति नहीं बन पाएंगी। दरअसल, मैं भारत से हूं।

बता दें, अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। इस बीच, ट्रंप के इस ट्वीट्स से भारतीय समुदाय में काफी हलचल मच गई है। इससे यह साफ है कि भारत और अमेरिका के बीच के रिश्तों पर भी चुनावी असर पड़ता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर अब लोग खूब मजे ले रहे हैं और कमेट भी कर रहे हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp