Dolly Chai Wala Viral Video Nagpur

ये है नागपुर का डॉली चायवाला, अनोखे स्टाइल में परोसता है चाय, फेसबुक पर ही है 10 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स..

Edited By :  
Modified Date: July 23, 2023 / 04:23 PM IST
,
Published Date: July 23, 2023 4:23 pm IST

नागपुर: भारत यूं ही विविधताओं वाला देश नहीं कहा जाता। जितना अनोखापन यह के लोगो के रहन सहन में है उतना ही लोगों के रोजगार, उनके काम और काम करने के तरीको में भी। दूसरी तरफ सोशल मीडिया की ताकत जो लोगो के अनोखेपन को ढूंढकर उन्हें चाँद दिनों में दुनियाभर में मशहूर करने की ताकत रखता है। (Dolly Chai Wala Viral Video Nagpur) फ़िलहाल हम बात कर रहे है एक चाय वाले की जिसे सोशल मीडिया ने कुछ ही दिनों में इतना मशहूर नकार दिया की अब चाय पीने वालों से ज्यादा उसने सेल्फी लेने वालो की कतार उनके चाय के टापरी पर पहुँचती है।

दरअसल हम बात कर रहे है चाय बनाने का रजनीकांत स्टाइल में चाय बनाने वाले डॉली की, जिसे देख कोई भी फैन हो जाए। इसका वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वो चायवाला है, जो नागपुर का है। इसकी ‘डॉली की टपरी’ काफी फेमस है।

Most Viral Video Of India

6 गेंद में 6 छक्का लगाने वाले दिग्गज बल्लेबाज करने वाले हैं दूसरी शादी, गुपचुप कर ली सगाई, सामने आई तस्वीरें

इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि फेसबुक पर इसकी पोस्ट को 1 मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है। ये चायवाला न केवल अनोखे तरीके से चाय सर्व करता है बल्कि लोगों को स्वागत भी ऐसे करता है कि कोई भी इसका फैन हो जाए। अब चाय परोसता इसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। (Dolly Chai Wala Viral Video Nagpur) वायरल वीडियो में दिखता है कि न केवल चाय परोसते हुए बल्कि ये चाय में दूध भी बड़े स्टाइल से डालता है। ग्राहकों से पैसे लेने-देने का इनका स्टाइल भी काफी चर्चा में रहता है।

एक एक्सीडेंट ने बदलकर रख दी थी इस सुपरस्टार की जिंदगी, स्टारडम छोड़ते ही बनाया करोड़ों रुपए का बिजनेस साम्राज्य 

बता दें कि युवाओं के बीच भी डॉली की पटरी खासी लोकप्रिय है। करीब 20 सालों से लोग यहां चाय पीने आते हैं। यही नहीं वे स्टाल पर पहली बार आने वाले ग्राहकों को फ्री में इलाइची भी देते हैं। ये सब काम करने की प्रेरणा उन्हें दक्षिण भारतीय फिल्मों से मिली है। वे हमेशा रजनीकांत को कॉपी करने की कोशिश करते थे और अब उनकी लोकप्रियता इसी कारण बढ़ी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers