Mother made a study agreement with her 6-year-old son

Different Time Table : मां ने 6 साल के बेटे के साथ किया पढ़ाई का एग्रीमेंट, बिना शरारत के दिन बिताया तो मिलेंगे इतने रुपए

Mother-son's study agreement : 6 साल के बच्चे ने आज एक एग्रीमेंट साइन किया है, जोकि उसके डेली शेड्यूल और परफॉर्मेंस लिंक्स बोनस पर आधारित है। मतलब मां ने बच्चे की सहमति के साथ टाइम टेबल तैयार किया है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: October 28, 2022 11:51 am IST

Mother-son’s study agreement : आज के समय में बच्चों को पढ़ाई करवाना काफी मुश्किल हो गया है। ज्यादातर छोटे बच्चें पढ़ाई के नाम पर दूर भागते है। इसमें सबसे ज्यादा अगर किसी चीज का प्रभाव पडा है तो वह है मोबाईल और टीवी। आजकल के बच्चें मोबाईल के आदि हो चुके है। स्कूल में हमेशा बोला जाता है कि हमेशा छात्रों को एक टाईम टेबल बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए लेकिन छात्र ऐसा नहीं करते है। बल्कि जब एग्जाम सिर पर होता है तो कॉपी-किताब लेकर बैठ जाते हैं। ऐसे में एक क्षमता से अधिक से पढ़ाई नहीं हो पाती और परीक्षा में कम अंक आते हैं। कुछ पैरेंट्स छोटे बच्चों को टाइम टेबल बनाकर ही पढ़ाई करवाते हैं। वह बच्चों को सुबह टाइम पर उठने से लेकर खाने-पीने, पढ़ाई, खेलने और सोने तक का टाइम टेबल तैयार करते हैं। इंटरनेट पर एक बच्चे का टाइम टेबल काफी वायरल हो रहा है, जिसकी मां ने बच्चे की सहमति के साथ तैयार किया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : New model of Maruti Brezza : बाजार में धूम मचाने आ रहा मारुती ब्रेजा का एक और मॉडल, दमदार माइलेज के साथ मिलेंगे नए फीचर्स 

मां के साथ बच्चे ने किया एग्रीमेंट

Mother-son’s study agreement : बता दें कि मां के साथ एग्रीमेंट से तैयार किया गया यह टाइम टेबल जिसने भी देखा, कुछ देर के लिए हैरान रह गया। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें किसी पैरेंट्स ने अपने छह साल के बच्चे के लिए एक टाइम-टेबल तैयार किया है, लेकिन उसमें बच्चे की भी एग्रीमेंट है। इस एग्रीमेंट में न सिर्फ मम्मी द्वारा बल्कि बच्चे के भी मन मुताबिक रूटीन के कामों को लिखवाया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के एक अकाउंट पर टाइम टेबल की यह तस्वीर वायरल हो रही है। इस टाइम टेबल में कुछ ऐसी चीजें लिखीं हैं, जो आपको हैरान कर सकती है।

read more : सात महीने से बेहोश पड़ी महिला ने दिया बच्ची को जन्म, एम्स अस्पताल में हुआ चमत्कार 

एग्रीमेंट में दिन भर का रूटीन

Mother-son’s study agreement : तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया, मैं और मेरे 6 साल के बच्चे ने आज एक एग्रीमेंट साइन किया है, जोकि उसके डेली शेड्यूल और परफॉर्मेंस लिंक्स बोनस पर आधारित है। मतलब मां ने बच्चे की सहमति के साथ टाइम टेबल तैयार किया है, जिसमें उसका खेलना, खाना-पीना, दूध पीना भी शामिल है। टाइम टेबल पर देखा जा सकता है कि अलार्म का समय सुबह 7:50 बजे का है, जबकि बिस्तर से उठने का समय सुबह 8:00 बजे तक रखा गया है। इसके बाद ब्रश, ब्रेकफास्ट, टीवी देखना, फल खाना, खेलना, दूध पीना, टेनिस खेलना, होमवर्क करना, डिनर, सफाई करना, सोने का टाइम आदि लिखा हुआ है। इतना ही नहीं, सबसे मजेदार बात तो यह है कि अगर दिनभर में बिना रोए, बिना चिल्लाए, बिना तोड़े-फोड़ दिन बिताया तो 10 रुपए भी मिलेंगे। इसके अलावा, अगर रूटीन को फॉलो करते हुए बिना रोए, बिना चिल्लाए और बिना लड़ाई किए लगातार 7 दिन बिताए तो 100 रुपए मिलेंगे।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers