Depression Ka upaye By Pradeep Mishra: मध्य प्रदेश के मशहूर कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों सुर्खियों में हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा अपने धार्मिक कथाओं के साथ-साथ घरेलू दिक्कतें के उपाय देने के लिए भी मशहूर है। उनके कई भक्त कुबेरेश्वर धाम में अपने दिक्कतों का निवारण पाने के लिए आते है। हाल ही में प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पंडित मिश्रा ने डिप्रेशन से निजात पाने के लिए उपाए बताया है।
Depression Ka upaye By Pradeep Mishra: पंडित मिश्रा कहते है कि गऊ माता के दूध से बने हुए दही के निर्माण से बने हुए घी को कटोरी में ले लो शुद्ध, बाजार का नहीं। उस घी को लेजाकर जो भी शंकर भगवान की पिंड़ी पर ओम् का स्मरण कर देता है उसके दिल को शांती मिलती है। कितना भी डिप्रेशन चल रहा हो वो खत्म हो जाता है। केवल घी से ओम् बना कर उसे अपने माथे पर लगाकर अपनी शिखा चोटी के भाग पर उसे लगा लेने पर जीवन में धीरजता और शांती आती है। डिपरेशन की गोलियां नहीं खाना पड़ती, तनाव समाप्त हो जाता है। मन भी आनंदित होने लगता है।
ये भी पढ़ें- मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए रणनीति होगी तैयार, इस दिन होने जा रही विधायक दल की बैठक
ये भी पढ़ें- यहां किताब नहीं चप्पल मिलेगी, स्कूल पहुंचे पालकों के साथ शिक्षक ने की शर्मनाक हरकत, जानें पूरा मामला
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बीवी की मौत के बाद बहन को बुला लिया अपने…
3 days ago