Delhi Metro Viral videos: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की कई चेतावानियों के बावजूद, कुछ लोग मेट्रो स्टेशनों और ट्रेनों के अंदर सोशल मीडिया के लिए रील व वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से जुड़े वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते ही रहते हैं, इन्हीं सब वजहों से भी मेट्रो चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की मेट्रो के अंदर स्टंट करती नजर आ रही है।
ऐसा पहली बार नहीं है, मेट्रो के अंदर का कोई ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ हो, इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो धड़ल्ले से वायरल होते रहे हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक लड़की मेट्रो (Metro) के अंदर यात्रियों के बीच स्टंटबाजी करती दिख रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को अब तक 44 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘गैरकानूनी हो गया है। अब तो ये सब मेट्रो या किसी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में करना। संभाल के बच्चे, वैसे बढ़िया किया।