नई दिल्ली: Definition of Marriage सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए ये कहा नहीं जा सकता। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने कई लोगों को रातों रात स्टार बना दिया तो कुछ लोगों की सोशल मीडिया के चलते पोल खुल गई। ऐसा ही एक लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टूडेंट ने शादी की परिभाषा बताई है। हालांकि पेपर जांचने वाले ने स्टूडेंट को 10 में से 0 नंबर दिए हैं, लेकिन स्टूडेंट ने जो लिखा है उसे पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो गए जाएंगे।
Read More: व्यापमं की इमारत पर लिखा गया नया नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा परीक्षा मंडल
Definition of Marriage छात्र ने लिखा है- शादी तब होती है जब लड़की के माता-पिता उससे कहते हैं कि तुम अब बड़ी हो गई हो। हम तुमको दोबारा नहीं खिला सकते। बेहतर होगा कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू कर दे और वो एक ऐसे लड़के से मिलती है, जिसके माता-पिता उसकी शादी करना चाहते हैं। लोगों ने इस उत्तर के खूब मज़े लिए हैं और इसे सटीक परिभाषा कहा है।
What is marriage?
pic.twitter.com/tM8XDNd12P — Velu (@srpdaa) October 11, 2022
ये पोस्ट शिक्षा और परीक्षा से जुड़ी हुई है, जिसमें एक छात्र ने कमाल कर दिया है। स्टूडेंट ने अपनी कॉपी में शादी की अजीबोगरीब परिभाषा लिखी, जिसे देखने के बाद खुद टीचर ही सदमे में आ गया। छात्र की आंसर शीट इस वक्त वायरल भी हो रही है। लड़के ने शादी को डिफाइन करते हुए कुछ ऐसा लिख दिया कि पढ़ने के बाद टीचर को समझ ही नहीं आया कि वो क्या करें?