नई दिल्ली: Premi Samajh Kar yuvti ne Pita ke Sath Ki Aisi Harkat सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि कई बार लोग खुद को फेमस करने के लिए कई तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती ने सोते समय अपने पिता के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। युवती के इस हरकत को उसकी छोटी बहन ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
Read More: Vidisha news : करंट की चपेट में आए दो भाई, मौके पर हुई मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
Premi Samajh Kar yuvti ne Pita ke Sath Ki Aisi Harkat वायरल हुए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां वो बेड पर गहरी नींद में सो रही है कि तभी बहन ने उसका मोबाइल पकड़ा दिया। लड़की ने बहन से कहा कि उसके प्रेमी का फोन है और उससे जल्दी से बात कर ले। इधर नींद में पड़ी लड़की ने जैसे तैसे मोबाइल पकड़ा है। मजेदार है कि उसने बिना कुछ सुने कहा, ‘हां बेबी… मैं बाद में बात करती हूं, अभी मैं सो रही हूं। बाय… आई लव यू।’ इतना कहने के बाद लड़की कॉल डिस्कनेक्ट करने ही वाली थी कि दूसरी तरफ हैरान करने वाले रिप्लाई आया। दरअसल लड़की की बहन जिसे अपना प्रेमी समझ रही थी वो उसके पिता थे। उसकी बहन ने ही तगड़ा मजाक कर दिया।
देख सकते हैं कि उधर से पिता की आवाज सुनती ही उसकी हालत पतली हो गई। उसकी नींद ही उड़ गई। लड़की ने चौंकते हुए कहा, ‘पापा…’ उधर से पिता ने उसे बुरी तरह डांटना शुरू कर दिया। अब लड़की डरते हुए कहती है कि उसके मुंह से गलती से ऐसी बातें निकल गईं। मजेदार वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। इसे इंस्टाग्राम पर butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है। वीडियो पर नेटिजन जमकर कमेंट कर रहे हैं।