नदी में नहाते वक्त बेकाबू हुआ कपल, खुलेआम पब्लिक प्लेस में करने लगे ऐसी हरकतें, देखिए वीडियो

नदी में नहाते वक्त बेकाबू हुआ कपल, खुलेआम पब्लिक प्लेस में करने लगे ऐसी हरकतेंGanga Nadi Me Nahate hue aisi harkat kar rahe the youvak youvti

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 09:36 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 09:36 PM IST

नई दिल्ली: Ganga Nadi Me Nahate hue aisi harkat kar rahe the youvak youvti सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इन वीडियो में कुछ हंसी मजाक से भरपूर होते हैं तो कुछ विवादित भी होते हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो फेमस होने के लिए अजीबोगरीब वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने कई लोगों की पोल भी खोलकर रख दी है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: 16 फरवरी से पंडित प्रदीप मिश्रा भक्तों को बांटेंगे अभिमंत्रित रुद्राक्ष, लेकिन रास्ते में आ गया बड़ा रोड़ा

Ganga Nadi Me Nahate hue aisi harkat kar rahe the youvak youvti वायरल हो रहे चंद सेकंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपल नदी में नहाते हुए नजर आ रहे हैं। नहाने के दौरान महिला अपने साथ नहाने वाले पुरुष की गोदी में बैठी हुई है। वहीं, वायरल वीडियो को पोस्ट करने वाले ने लिखा है गांगा में दूसरा कांड। यानि ये वीडियो गांगा नदी का है।

Read More: सहायक शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन, यहां देखें पूरी ​प्रक्रिया 

इस वीडियो को Rahul Saypur नाम के शख्स ने पोस्ट किया है। वीडियो को 70 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है और 373 से अधिक लोगों ने शेयर किया है। वहीं, 400 से अधिक लोगों ने इस वीडियो को डिसलाइक भी किया है।

 

Funny #facebookreels #rahulofficial81 #unnyvideos #rahulchaturvedi #comedy #funnyreels #funnyvideos #bloger

Posted by Rahul Saypur on Thursday, February 9, 2023

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक