मेरठ। Devar Ki Bhabhi Par Gandi Nazar : यूपी के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां देवर की अपनी ही भाभी पर नीयत खराब हो गई और गंदी नजरों से देखने लगा। भाभी ने जब ये बात अपने पति को बताई तो पति ने उसको उल्टा जवाब दे दिया। पति ने पत्नी से कहा- भाई हमारा खर्चा उठाता है, उसे खुश रखना पड़ेगा। वो घर का मालिक है उसे जो करना है करने दे। जिसके बाद भाभी परेशान होकर सीधा थाने पहुंची और पुलिस को पूरी आपबीती बताई।
Devar Ki Bhabhi Par Gandi Nazar : बता दें कि ये पूरा मामला मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र का है। जहां एक देवर अपनी भाभी से पति जैसे संबंध बनाने की जिद पर अड़ा हुआ है। महिला पति से शिकायत करती है तो पति बोलता है भाई हमारे खर्च उठाता है।
महिला ने पुलिस को बताया कि पहले उसने पति से देवर की शिकायत की थी। लेकिन पति ने साथ नहीं दिया। उल्टा उसने देवर को खुश करने के लिए मजबूर किया। इसके बाद महिला ने ससुर से पूरा मामला बताया तो ससुर ने भी सुनवाई नहीं की, बल्कि ससुर ने महिला के साथ मारपीट कर दी। अब महिला थाने के चक्कर काट रही है।
महिला ने पुलिस को बताया कि देवर रात को उसके कमरे में आ जाता है। कई बार वो पति को कमरे से बाहर कर उसके साथ बदत्तमीजी करने लगता है। हर बार महिला ने किसी तरह खुद को देवर के चंगुल से बचाया है। देवर कहता है मैं खर्चा उठा रहा हूं, मैं ही तेरा पति हूं। मुझे भी खुश रखा कर। वहीं लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच शुरू की है। आज उसके पति, देवर को बुलाया है।
Follow us on your favorite platform: