Bride Out Of Control on Wedding Stage after Wearing Varmala by Groom

Bride Groom Video: वरमाला पहनते ही ऑउट ऑफ कंट्रोल हुई दुल्हन, स्टेज पर करने लगी ऐसी हरकत, वीडियो देख आप भी नहीं करेंगे यकीन

वरमाला पहनते ही ऑउट ऑफ कंट्रोल हुई दुल्हन, Bride Out Of Control on Wedding Stage after Wearing Varmala by Groom

Edited By :  
Modified Date: May 18, 2024 / 10:56 PM IST
,
Published Date: May 18, 2024 10:56 pm IST

नई दिल्लीः Bride Out Of Control on Wedding Stage सोशल मीडिया पर इन दिनों शादियों के कई वीडियो और फोटो जमकर वायरल हो रहे हैं। इनमें कई वीडियो मजेदार भी होते हैं, जिसे सोशल मीडिया यूजर खूब शेयर करते हैं। हाल ही में एक वीडियों सोशल मीडिया पर बुलेट ट्रेन की तरह दौड़ रही है, जिसमें एक दुल्हन वरमाला के बाद कुछ ऐसी हरकत कर जाती है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है।

Read More : Bibhav Kumar Latest News: बढ़ सकती है बिभव कुमार की मुश्किलें, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से मांगी 7 दिनों की रिमांड 

Bride Out Of Control on Wedding Stage दरअसल, शादी के स्टेज पर जैसे ही दूल्हे ने दुल्हन के गले में वरमाला डाली, वैसे ही वह जोर-जोर से खुशी के मारे उछलने लगी। फिर उसने वहीं स्टेज पर खड़े होकर डांस भी किया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीछे हरी साड़ी में खड़ी दुल्हन के साइड से एक महिला ये सब रोकने का प्रयास कर रही है। मगर दुल्हन अपनी धुन में मस्त होकर वहीं डांस करे जा रही है. शादी का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आप भी देख लीजिए ये वीडियो…

Read More : तेंदूपत्ता तोड़ने गई नाबालिग के साथ हुई घिनौनी हरकत! पहले से घात लगाए पेड़ के पीछे बैठा था युवक, मौका पाकर बना लिया हवस का शिकार.. 

यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करने वाले अकाउंट anita_suresh_sharma ने इसके कैप्शन में लिखा- “अब होगा अब्बा डब्बा जब्बा।” वीडियो को अब तक 8 लाख बार देखा जा चुका है. वहीं 5 हजार यूजर्स ने इसे लाइक किया। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक शख्स ने लिखा- “दुल्हा और उसका दोस्त दोनों सदमें में हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा- “दुल्हन तो दीवानी हो गई। दूल्हे अब टेंशन में हैं कि कहीं अब्बा डब्बा जब्बा न हो जाए।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita sharma (@anita_suresh_sharma)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers