मेरठ: Bride Groom Reaches Hospital after Suhagrat शादियों के इस सीजन में एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसी खबरें भी सामने आ रही है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है, जहां सुहागरात के दूसरे दिन दूल्हा-दुल्हन अस्पताल पहुंच गए। हां लेकिन इससे पहले दोनों थाने भी गए थे, लेकिन उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Bride Groom Reaches Hospital after Suhagrat मामला गंगानगर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रहने वाले युवक की शादी गौतमबुद्धनगर निवासी युवती से 11 जुलाई को हुई थी। शादी तक तो सब कुछ ठीक था, लेकिन सुहागरात के बाद पूरा मामला ही अलग हो गया। सुहागरात के बाद दूल्हा जहां दुल्हन को किन्नर बता रहा था तो दुल्हन अपने दूल्हे को नपुंसक बता रही थी। इसी बात को लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद मामला इतना बढ़ा कि दोनों थाने आ पहुंचे।
थाने में दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मेडिकल जांच कराने की मांग की है। पुलिस, अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। उधर, दूल्हा और दुल्हन पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़ा हुआ है। दोनों पक्ष का कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है। दोनों एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उधर, पुलिस का कहना है कि जांच से सारी बातें साफ हो जाएंगी।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
1 week agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago