शादी के बाद विदा होकर ससुराल जा रही थी दुल्हन, ट्रेन में ही हो गया खेला, नींद भांजता रह गया दूल्हा

शादी के बाद विदा होकर ससुराल जा रही थी दुल्हन, ट्रेन में ही हो गया खेला! Train me Dulhan ke Sath Hua Khela

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 09:19 PM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 09:19 PM IST

वाराणसी: Train me Dulhan ke Sath Hua Khela शादी और शादी की रस्मों से जुड़े वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हैं। वायरल वीडियो में कुछ हंसी मजाक से भरपूर होते हैं तो कुछ विवादित भी होते हैं। लेकिन हाल ही में लुटेरी दुल्हन की खबरें अक्सर देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

Read More: DA Hike news: महंगाई भत्ते को लेकर सरकार ने कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका! सीएम ने सुना दिया दो टूक फैसला

Train me Dulhan ke Sath Hua Khela मिली जानकारी के अनुसार अजमेर जिले में फारसी कॉलोनी शास्त्री नगर के अंकित माहेश्वरी का विवाह छह फरवरी को सहजनवा की गुड़िया से हुआ। शादी की रस्में बलुआ थाना क्षेत्र के मटियारा निवासी चंदा के घर सम्पन्न कराई गईं। उस समय चंदा की परिचित मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दुलहीपुर निवासी रेखा व पूजा भी मौजूद थीं। चंदा ने शादी कराने के एवज में अंकित से नकदी, कपड़ा और जेवर लिया।

Read More: 7 ट्रेनी IPS अफसरों को मिली पोस्टिंग, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 

शादी के बाद सभी लोग चंदौली के दीनदयालनगर स्थित एक गेस्ट हाउस में रुके। उसी दिन वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी किया। शाम को वाराणसी सिटी से मरुधर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में गुड़िया को लेकर अंकित व उसके परिजन अजमेर जाने के लिए सवार हुए। इसी दौरान गुड़िया का परिचित छोटू भी उनके साथ आ गया।

Read More: दिग्गज से दिग्गज क्रिकेटर भी आज तक नहीं ले पाया ऐसा कैच, बाउंड्री पर तैनात खिलाड़ी ने सबको को कर दिया हैरान

बताया गया कि अंकित व उसके परिजनों को नशीला पदार्थ मिला ड्राई फ्रूट और चाय पिलाई गई। इससे सभी अचेत हो गए। देर रात ट्रेन कानपुर पहुंची तो गुड़िया और छोटू सामान लेकर उतर गए। सुबह ट्रेन इटावा पहुंची तो अंकित ने जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराई। बाद में केस जीआरपी कैंट को ट्रांसफर कर दिया गया। शातिर दुल्हन गुड़िया की यह दूसरी शादी थी। पहली शादी के बाद वह इसी तरह वर पक्ष को चकमा देकर भाग चुकी थी।

Read More: इस शिवरात्रि पर करें ये आसान उपाय, भोलेनाथ करेंगे हर मनोकामना पूरी 

छह फरवरी को कानपुर स्टेशन पर मरुधर ट्रेन से उतरने के बाद वह छोटू के साथ बस से प्रयागराज और फिर बनारस आई। कुछ दिन बनारस में रुकी। इस बीच छोटू निकल गया जबकि मिलने आई गिरोह की सदस्य रेखा के साथ गुड़िया रविवार को गोरखपुर जाने के प्रयास में जीआरपी के हत्थे चढ़ गई। गिरोह में शामिल चंदा, उसकी सहेली पूजा, जितेंद्र और छोटू की तलाश पुलिस कर रही है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक