नई दिल्ली: Bride Ashamed to See Gift of Groom’s Friend शादी समारोह से जुड़े वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। इन वायरल वीडियो में कुछ इतने हंसी मजाक वाले होते हैं कि आपका हंसते हंसते पेट फूल जाएगा। लेकिन कुछ तो इतने विवादित होते हैं कि देखकर आपको गुस्सा आ जाएगा। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दूल्हे के दोस्तों ने दुल्हन को ऐसा तोहफा दिया कि दुल्हन की हंसी छूट गई।
Read More: सच्चिदानंद शुक्ला होंगे रविशंकर विश्वविद्यालय में नए कुलपति, इस दिन से संभालेंगे कार्यभार
Bride Ashamed to See Gift of Groom’s Friend वायरल हुए इस चंद सेकेंड के वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हे के दोस्त स्टेज पर आते हैं और दुल्हन को गिफ्ट देने लगते हैं। पहले शख्स ने दुल्हन को बाल्टी गिफ्ट की, इसके बाद एक ने पोंछा लगाने वाला दिया, फिर बेलना, चौकी और पता नहीं क्या क्या दिए। दूल्हे के दोस्तों का ऐसा तोहफा देख दुल्हन की हंसी छूट जाती है।
Read More: एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को भारी पड़ गया था एक्टर के साथ किस सीन, जानें कैसे
वहीं, जब दूल्हे का एक दोस्त मग्गा लेकर आता है, इसे देखते ही दूल्हा भी हंसने लगता है और उसके सिर पर मारने लगता है। इस पूरे वीडियो में एक गाना बजते हुए सुनाई दे रहा है कि हम पागल नहीं है भैया हमारा दिमाग खराब है। वीडियो को mr_qutub_01 नाम के शख्स ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
1 week agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
2 weeks ago