Breakup Prediction before 3 month: दुनिया में हर किसी का तोड़ है लेकिन आपके रिलेशन का कोई तोड़ नहीं है। यदि आप किसी सच्चा प्यार करते हैं, तो ब्रेक अप के समय ना सिर्फ आप मानसिक रुप से नुकसान भुगतते हैं बल्की आपको आर्थिक रूप से भी काफी अस्थिरता का सामना करना पड़ता है। इसी से निपटने के लिए वैज्ञानिकों ने अपना कमाल का तरीका खोज निकाला है। जिससे आपको अपने ब्रेकअप से तीन महीने पहले पता चल जाएगा कि आपका दिल टूटने वाला है।
Breakup Prediction before 3 month वैज्ञानिकों ने नया तरीका खोजा है, जिससे तीन महीने पहले पता चल जाएगा कि आपका ब्रेकअप होने वाला है। ऑस्टिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के रिसर्चर्स ने 6803 रेडिट यूजर्स के 1,027,541 पोस्ट की स्टडी की। रिसर्चर्स ने ब्रेकअप से दो साल पहले और दो साल बाद के पोस्ट देखे। इस दौरान वैज्ञानिकों को पोस्ट की भाषा में बदलाव मिला।
रिसर्चर्स ने पाया कि जिसका ब्रेकअप होने वाला होता है, उसकी भाषा तीन महीने पहले बदल जाती है। भाषा में मैं, हम जैसे शब्दों की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे शब्दों की मात्रा बढ़ जाती है, जो इंसान खुद के लिए इस्तेमाल करता है। इंसान ज्यादा निजी और अनौपचारिक भाषा का बोलने या पोस्ट करने लगता है। ब्रेकअप होने के छह महीने बाद तक भाषा में कोई बदलाव नहीं आता।