नई दिल्ली। आजकल लोग अपने प्यार के लिए हर हद तक गुजर जाते हैं। कोई अपनी प्रेमी-प्रेमिका को खुश करने के लिए मन-पसंदीदा गिफ्ट, सरप्राइज देते हैं तो कुछ अपने शरीर के कुछ अंगों पर नाम लिखाते हैं। लेकिन हाल ही में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के प्यार में पागल होकर उसने अपने होंठ के अंदर उसका नाम गुदवाया है। लड़के की इस हरकत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह वीडियो पिछले साल दिसंबर में टैटू कलाकार अभिषेक सपकाल द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक टैटू कलाकार को शख्स के निचले होंठ पर ‘अमृता’ नाम गोदते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में फिर टैटू बनाने की रिएक्शन दिखाई जाती है। वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया हैंडलर ने कैप्शन में लिखा है, “लव।” इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इस वीडियो को 9 मिलियन बार देखा जा चुका है और गिनती अभी भी जारी है। ज्यादातर यूजर्स ने इस आशिक को “पागल” करार दिया। वहीं, कई लोगों ने उसका मजाक उड़ाया है। बता दें कि इससे पहले भी ब्रिटेन में एक महिला ने अपने प्यार का इजहार करने के लिए माथे पर ‘केविन’ नाम गुदवाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था।