girlfriend-boyfriend are available on rent : आज वैलेंटाइन डे यानी मोहब्बत का दिन है यानी आज प्यार करने वाले लोगों का इजहार का दिन है। जो लोग आज के दिन खुद को अकेला मानते हैं तो वो प्यार की तलाश करते हैं। क्योंकि मार्केटिंग के इस ज़माने में आपको मोहब्बत में पड़ने का एहसास दिलाने के लिए भी बहुत से तरीके मौजूद हैं। मसलन घर में चाय-चीनी खत्म है तो आप ऐप से मंगवाते हैं न? वैसे ही रिश्ता खत्म हो चुका है तो ऐप से ब्वॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड भी मंगा सकते हैं, वो भी बिना कमिटमेंट वाले। वैलेंटाइन डे का ऐसे लुप्त उठा रहे लोग।
मोहब्बत के खुमार में डूबे जोड़ों को हर बार आप प्रेमी समझने की भूल मत करिएगा। दरअसल इसमें भी बड़ा झोल है क्योंकि दिखावट पर चल रही दुनिया में ब्वॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड भी भाड़े पर मिल रहे हैं। एक दिन का प्यार दिखाया, फिर पैसे लेकर अपने-अपने रास्ते निकल गए। ज्यादा घुमा-फिराकर बात करने के बजाय हम सीधा-सीधा बताते हैं कि जुगाड़ ये है कि हमारे देश में भी ‘भाड़े का ब्वॉयफ्रेंड’ लेने की सर्विस चल पड़ी है। लड़कियों के लिए ये ट्रीट है, लेकिन अफसोस लड़कों को यहां अभी कुछ ऐसा नहीं मिलने वाला।
किराये पर गर्लफ्रेंड लेने का चलन अभी हमारे देश में नहीं आया है, लेकिन पड़ोसी देश चीन में साल 2018 से ही लोगों को शो ऑफ के लिए गर्लफ्रेंड हायर करने का सिलसिला चल रहा है। उस वक्त 20 मिनट की सर्विस के लिए 10 रुपये चार्ज किए जाते थे और ये सेवा शॉपिंग मॉल में मौजूद थी। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक स्टैंड पर 10-15 मॉडल होती थीं, जिनमें से एक को 20 मिनट के लिए 10 रुपये में हायल किया जाता था। उन्हें छूने या मॉल से बाहर ले जाने की इज़ाजत नहीं थी।
girlfriend-boyfriend are available on rent : चीन और जापान में आसानी से ऐप के ज़रिये आप अपने लिए गर्लफ्रेंड किराये पर ले सकते हैं। उनके साथ खाना-पीना, घूमना-फिरना कर सकते हैं और पैसे चुकाकर उन्हें घर छोड़ दीजिए। ऐसी ही सर्विस ब्वॉयफ्रेंड के लिए भी है। आप जैसे ब्वॉयफ्रेंड चाहती हैं, वैसी रिक्वायरमेंट दीजिए और बंदा हाज़िर हो जाएगा। जापान में 1 घंटे किराये पर ब्वॉफ्रेंड लेने के लिए 5000 जापानी येन यानि 3000 रुपये देने होते हैं। ज़रूरत पड़ी तो जापान में आप पूरा परिवार भी किराये पर लिया जा सकता है।