इंदौर: Emotional Letter for Thief ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ ये तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन एमपी के लोग इतने अजब हैं ये पहली बार देखने और सुनने को मिला। जी हां मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी कहेंगे एमपी सबसे गजब है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
Emotional Letter for Thief दरअसल 4 जून को दोपहर 2:30 बजे भवरकुआं थाना क्षेत्र के वेदा पार्क बिल्डिंग में रहने वाले सतीश साल्वे की बाइक चोरी हो गई। बाइक चोरी होने की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक चोरी का ये वीडियो देखने के बाद सतीश ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के बजाए चोर को भावुक लेटर लिखा है और अपनी बाइक वापस करने के लिए निवेदन किया है। सतीश साल्वे का भावुक लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सतीश साल्वे ने अपने लेटर में लिखा है कि आदरणीय चोर साहब मेरी गाड़ी मुझे लौटा दीजिए, आप गाड़ी चोरी करते हुए कैमरे में कैद हुए है। मैं एक छोटा कर्मचारी हूं जीवन भर की कमाई से बाइक खरीदी थी। मेरा बेटा गाड़ी पर घूमने के लिए रो रहा है, उसने खाना पीना छोड़ दिया है। क्योंकि हर रोज वह इसी बाइक पर घूमता था।
सतीश ने पत्र में लिखा है की मैं महीने का सिर्फ 8 हजार रुपए कमाता हूं। मेरे पिता नहीं है मेरी तीन बहने हैं और पूरे परिवार का भार मुझ पर ही है। चोर साहब मेरी मजबूरी समझिए मैं उम्मीद करता हूं कि मेरा पत्र आप तक जरूर पहुंचेगा और आप मेरी गाड़ी लौटा देंगे।