नई दिल्लीः Bhai Bahan Relation भारतीय समाज में भाई और बहन के रिश्ते को पवित्र माना जाता है। दोनों के बीच रिश्तों में मर्यादा होती है। भारतीय समाज कभी भी दोनों के बीच अनैतिक कार्यों को मान्यता नहीं देता है। इसके उलट विदेशों में ऐसी कोई बाध्यता नहीं होती है। वहां भाई-बहन के बीच शादी को मान्यता दे जाती है। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें और कहानियां वायरल होती है। इसी बीच अब एक बार फिर एक कहानी वायरल हो रही है। एक शख्स पत्नी की मौत के बाद अपनी मौसेरी के साथ रिलेशनशिप में आ गया। अब तो उसके साथ शादी की भी तैयारी कर रहा है। शख्स ने सोशल मीडिया मंच रेडिट पर पूरे मामले का खुलासा किया है।
Bhai Bahan Relation शख्स ने लिखा है कि अपनी मौसेरी बहन यानी मौसी की लड़की से प्यार है। वो दोनों महीनों से एक-दूसरे के साथ प्रेमी-प्रेमिका (Weird Relationship) की तरह रह रहे हैं और रात भी गुजारते हैं। शख्स ने बताया कि जब मेरी बीवी, बेटे और मौसी की मौत हो गई, तो मैंने मौसेरी बहन को अपने पास बुला लिया। इसके बाद हम एक-दूसरे के करीब होते चले गए। अब शादी की तैयारी भी कर रहे हैं। 42 वर्षीय इस व्यक्ति ने रेडिट पर लिखे पोस्ट में कबूल किया कि अब वह और उसकी मौसेरी बहन एक साथ सोते हैं और साथ में एक घर लेना चाहते हैं। इतना ही नहीं, उस व्यक्ति ने बताया कि वह अपने 38 वर्षीय मौसेरी बहन से शादी करना चाहता है, लेकिन उसके साथ बच्चे की ख्वाहिश नहीं है। इसलिए शख्स ने नसबंदी करा ली है। रेडिट पर r/TrueOffMyChest थ्रेड पर पोस्ट करते हुए , उस व्यक्ति ने अकाउंट @onaccountofthetruth नाम से लिखा और अपने पोस्ट की हेडिंग रखी, ‘मैं अपने मौसेरी बहन के साथ सोता हूं।’ पोस्ट में शख्स ने लिखा है कि 7 महीने हो गए, जब वे दोनों एक-दूसरे के साथ सोना शुरू किए। आखिर ये सब शुरू कैसे हुआ? इस बारे में शख्स ने लिखा है कि तीन साल पहले मेरी पत्नी और बेटे की एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। मेरी मौसेरी बहन जो अपनी मां यानी कि मेरी मौसी के साथ रहती थी, मेरी मदद करने के लिए कुछ महीनों तक मेरे साथ रही।
Read More : Pet Fulne ki Samasya : अगर आपको भी है पेट फूलने की समस्या? तो इन प्राकृतिक चीजों से मिलेगा छुटकारा
पहली बार जब वो घर पर आई, तब हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं था। लेकिन उस दौरान एक हादसा हुआ। हम फिल्म देखते-देखते एक-दूसरे से लिपटकर सो गए। हालांकि, सुबह जब हम जागे, तो इस बात को हंसी में टाल दिया। लेकिन अभी 8 महीना पहले जब मेरी मौसी की मौत हो गई, तब मैंने अपनी मौसेरी बहन को उसकी मां का घर बेचने में मदद करने की पेशकश की ताकि वह कुछ समय के लिए मेरे साथ रह सके। घर बेचने के बाद वो मेरे पास ही आकर रहने लगी। लेकिन एक रात हम शराब के नशे में आगे बढ़ गए। अगले दिन हमने कहा कि हमें इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए और इसे ऐसे ही छोड़ देना चाहिए। लेकिन चीजें जल्दी ही आगे बढ़ गईं। इस घटना के बाद हम हर रात एक-दूसरे के साथ सोने लगे। संबंध बनाने लगे। हालांकि, शख्स ने दावा किया कि उसने नशबंदी करवा लिया है, जिससे उसकी मौसेरी बहन प्रेग्नेंट नहीं होगी। मुझे बच्चे की ख्वाहिश नहीं है। हमारे परिवार में भी हम दोनों के अलावा मौसेरी बहन के पिता बचे हैं। हालांकि, उनके साथ कभी रिश्ता सही नहीं रहा।