Air Force One Features: बेहद ख़ास है अमरीकी राष्ट्रपति का यह विमान.. हवा में ही रहकर भर लेता है ईंधन, मिसाइल का नहीं होता असर

  •  
  • Publish Date - September 8, 2023 / 07:45 PM IST,
    Updated On - September 8, 2023 / 07:47 PM IST

नई दिल्ली: अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुँच गए है। (Air Force One Features) जाहिर है वह दुनिया के सबसे ज्यादा सुरक्षा के बीच रहने वाले शख्स है लिहाजा उनका सुरक्षा उपाय भी मीडिया के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। ज़ी 20 के दौरान उनकी सिक्योरिटी को लेकर अभूतपूर्व तैयारियां की गई है। दरअसल तीन महीने पहले ही सैकड़ो स्पेशल फ़ोर्स के कमांडो भारत आ चुके थे। वे लगातार इस बार की तस्दीक कर रहे थे जो बाइडेन कहाँ ठहरेंगे और किस तरह वे पूरे कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बहरहाल इन सबके बीच जो बाइडेन का ख़ास विमान यानी एयर फ़ोर्स वन हर किसी के लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है। लोग जो कुछ भी एयरफोर्स वन विमान के बारे में जानते है वह कम ही है। बताया जाता है यह विमान किसी किले से कम नहीं। इतना ही नहीं बल्कि दुश्मन के हथियारों का भी इस विमान पर कोई असर नहीं पड़ता। तो आइये जानते है दुनिया के इस सबसे ख़ास हवाई जहां के बारे में।

20वीं सदी में हुई शुरुआत

अमेरिकी एयरफोर्स के जिस भी विमान में वहां के राष्ट्रपति सफर कर रहे हों, उसे तकनीकी रूप से एयरफोर्स वन कहा जा सकता है। यह एक कॉलसाइन होता है। लेकिन 20वीं सदी के मध्य से एक नई व्यवस्था शुरू हुई, जिसके अनुसार राष्ट्रपति के सफर के लिए सभी जरूरी सुविधाओं से लैस एयरफोर्स के विमानों को ही एयरफोर्स वन कहा जाने लगा।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

6 मंजिला ईमारत जितना ऊँचा है विमान

ऐसे दो सबसे खास विमान हैं – बोइंग 747-200बी सीरीज के विमान। इन विमानों में पीछे की तरफ 28000 और 29000 कोड लिखा होता है। इस विमान पर बड़े अक्षरों में लिखा होता है – ‘United States of America’। साथ ही अमेरिका के झंडे और अमेरिकी राष्ट्रपति की सील होती है। यह 45 हजार फीट तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। इसकी ऊंचाई 6 मंजिले इमारत जितनी और लंबाई एक फुटबॉल के मैदान जितनी है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

100 लोगों का खाना

एयरफोर्स वन के अंदर 4000 वर्ग फीट की जगह है। विमान अंदर से तीन स्तर में बंटा है। इसमें राष्ट्रपति के लिए खास सुईट भी है, जिसमें बड़ा सा कार्यालय, कॉन्फ्रेंस रूम और बाथरूम होता है। इसके अलावा विमान में एक मेडिकल सुईट होता है, जिसे जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन थिएटर की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। विमान पर एक डॉक्टर स्थायी रूप से मौजूद होता है। विमान में खाना बनाने के लिए दो अलग-अलग रसोई होती है जिसमें एक साथ 100 लोगों का खाना तैयार करने की क्षमता होती है। इसमें राष्ट्रपति के साथ चलने वाले अधिकारियों (वरिष्ठ सलाहकार, गुप्त सेवा अधिकारी, पत्रकार) व अन्य अतिथियों के लिए भी कमरे होते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें