Husband-Wife Fight Video: 'मेरी कमाई खाता है, मुझ पर ही हुक्म चलाएगा', महिला ने बीच सड़क कर दी पति की धुनाई, लगाए थप्पड़ पे थप्पड़.. | Viral Video Husband-Wife

Husband-Wife Fight Video: ‘मेरी कमाई खाता है, मुझ पर ही हुक्म चलाएगा’, महिला ने बीच सड़क कर दी पति की धुनाई, लगाए थप्पड़ पे थप्पड़..

Viral Video Husband-Wife: 'मेरी कमाई खाता है, मुझ पर ही हुक्म चलाएगा', महिला ने बीच सड़क कर दी पति की धुनाई, लगाए थप्पड़ पे थप्पड़..

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 10:09 AM IST
,
Published Date: July 31, 2024 10:09 am IST

Viral Video Husband-Wife: बहराइच। घर के झगड़े अगर घर में रहे तो बेहतर होता है। लेकिन अगर ये सड़क पर होने शुरू हो जाए तो फिर ये झगड़ा लोगों के लिए किसी मनोरंजन से कम नहीं होता है। बता दें कि ऐसा ही एक मामला बहराइच जिले से सामने आया है। जहां एक महिला ने बीच सड़क अपने पति की पिटाई कर दी। दोनों के बीच विवाद का मुख्य कारण पति की बेरोजगारी थी। वहीं महिला द्वारा पति की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read more: Road Accident: कैबिनेट मंत्री के बेटे-बहू का भीषण एक्सीडेंट, एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार के उड़े परखच्चे… 

दरअसल, बहराइच के रहने वाले मोहन और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा था। विवाद की वजह पति की बेरोजगारी थी। घर पर हाथ पर हाथ धर कर बैठे पति से पत्नी तंग आ चुकी थी। आखिरकार उसका गुस्सा सरेबाजार फूट पड़ा। वो निकली तो पुलिस के पास पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने गई थी, मगर रास्ते में पति टकरा गया, जिसके बाद पत्नी का गुस्सा वहीं फूट पड़ा और वो कॉलर पकड़ कर सरेआम पति को थप्पड़ मारने लगी। वहीं पत्नी का दावा था कि पति कोई काम-धाम नहीं करता और उसके खर्चों समेत घर का सारा खर्च वही उठाती है।

Read more: BJP MP on Rahul Gandhi: ‘राहुल गांधी को उड़ता तीर लेने की आदत है..’, जानें भाजपा सांसद ने क्यों कही ये बात?

Viral Video Husband-Wife: चौक चौराहे पर इज्जत उतरते देख पति ने कहा कि शिकायत दर्ज करानी है तो थाने चलो पर इतनी बात सुनकर पत्नी और ज्यादा भड़क गई। उसने सबके सामने ऐलानिया कह दिया- ‘मेरी कमाई खाते हो तो क्या मुझ पर हुक्म चलाओगे?’ साथ ही पूरी दबंगई से पास खड़े लोगों से कहा कि पति की पिटाई करते हुए उसका वीडियो बना कर वायरल कर दें। आखिर हुआ भी ऐसा ही और लोगों ने इसका वीडियो बनाया और किसी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp