जयपुर: youtuber’s russian wife at a tourist spot, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक एक पर्यटक स्थल पर विदेशी पर्यटक से छेड़छाड़ किए जाने का आरोप लगाया रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला राजस्थान के फेमस पर्यटक स्थल उदयपुर का है।
कहा जा रहा है कि उदयपुर के एक पर्यटक स्थल पर एक व्यक्ति ने 6000 रुपए का मज़ाक उड़ाकर एक यूट्यूबर की रूसी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की है। जिसके बाद दो व्यक्तियों में विवाद हो गया और मामला पुलिस बुलाने तक पहुंच गया है।
read more: तोमर के शतक से राजस्थान क्वार्टरफाइनल में, शमी के तीन विकेट के बावजूद बंगाल हारा
youtuber’s russian wife at a tourist spot, आप भी देखें वायरल हो रहा ये वीडियो, इस वीडियो को निकिता नामक आईडी से एक्स पर शेयर किया गया है।
A guy eve-teases a youtuber’s russian wife at a tourist spot in Udaipur, by cracking the ₹6000 joke pic.twitter.com/sSssPf88CK
— Nikita (@Niuu_d) January 9, 2025
read more: बीते साल 40 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के 59 घर बिके : रिपोर्ट