Tirupati 25 KG Gold Chains: इन दिनों सोने की कीमत आसमान छू रहीहै। आम आदमी के लिए इसे खरीदने के बस की बात नहीं है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दंपत्ति 25 किलो का सोना पहनकर भगवान वेंकटेश्वर के तिरुपति स्थित मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि 25 किलो सोने की कीमत करीब 38 करोड़ होगी।
परिवार के सदस्यों को इतना सोना पहने देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। वायरल हो रहे वीडियो में तीन लोग दिखाई दे रहे हैं, उनके पास एक छोटा बच्चा भी है। इन तीनों में एक महिला और दो आदमी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा परिवार भगवान वेंकन्ना के दरबार दर्शन करने आए। आप देख सकते हैं कि महिला ऊपर से लेकर नीचे तक सोने से लदी है। साथी ही आदमी भी गले में सोने की काफी मोटी चेन पहने हुए हैं। यहां तक की उनकी कार पर भी सोने का पानी चढ़ा है। हालांकि, इस परिवार के नाम अभी तक उजागर नहीं किया है।
बदा दें कि तिरुपति का श्री वेंकटेश्वर मंदिर साल भर भक्तों से सोने की चढ़ाई स्वीकार करता है। इस पवित्र स्थल पर सोने और अन्य कीमती वस्तुओं की भेंट देना एक आम परंपरा है, जो श्रद्धा और सम्मान के प्रतीक के रूप में की जाती है।
Same Sex Marriage : परिवार को रास न आया दो…
5 days agoकपल को लगी कौवा बिरयानी की तलब.. जान से मार…
1 week ago