Best wireless earphones: अगर आप भी लांग लाइफ वाला इयरफोन खोज रहे है तो आपके लिए कल तक बहुत अच्छा ऑफर है। हाल ही में बजट नेकबैंड Lava Probuds N11 को धमाकेदार ऑफर के साथ लॉन्च किया जोकि एख बार चार्ज करने पर 42 घंटे चलता है। कंपनी का कहना है कि ऑफर के तहत इस नेकबैंड को मात्र 11 रुपए में खरीद सकते है। लेकिन यह स्पेशल ऑफर केवल 12 सितंबर तक ही चलेगा। ऐसे में अगर आप भी इन्हें 11 रुपये में खरीदना चाहते हैं, तो तुरंत मौके का फायदा उठाएं। बता दें कि नए Probuds N11 नेकबैंड डुअल हॉलस्विच फंक्शन के साथ आते हैं।
ये भी पढ़ें- शादी के स्टेज पर ही दूल्हा-दुल्हन लेटकर करने लगे ये काम, वीडियो देख हैरत में पड़े लोग
Best wireless earphones: बता दें कि अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, Lava Probuds N11 की एमआरपी 2,999 रुपये है लेकिन ये पूरे 67% छूट के साथ मात्र 999 रुपये में उपलब्ध है। लेकिन आप इन्हें मात्र 11 रुपये में खरीद सकते हैं। जी हां, इंट्रोडक्टरी ऑफर्स के तहत ग्राहक 10 सितंबर से 12 सितंबर तक सुबह 11 बजे अमेजन इंडिया से Lava Probuds N11 को मात्र 11 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी इस धमाकेदार ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके पास कल तक का ही मौका है।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी की उठने लगी मांग, किसान संगठनों ने कही ये बड़ी बात
Best wireless earphones: अगर आप ये मौका चूक जाते हैं तो वन टाइम स्पेशल ऑफर के तहत, 13 सितंबर से 16 सितंबर तक इसे 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा जबकि इंट्रोडक्टरी ऑफर खत्म होने के बाद, 17 सितंबर से, ये लावा ई-स्टोर, अमेजन और कंपनी के 100K+ पैन इंडिया स्टोर पर 1,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लावा खरीद के 30 दिनों के भीतर रजिस्टर करने वाले ग्राहकों के लिए एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी के अलावा दो महीने की एक्सटेंडेड वारंटी और गाना सब्सक्रिप्शन की पेशकश भी कर रही है। नेकबैंड इयरफोन काई ऑरेंज, फायरफ्लाई ग्रीन और पैंथर ब्लैक कलर में उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- धरती पर उतरेगा चांद ! जानें कौनसा देश कर रहा तैयारी और क्या है पूरा प्लान
Best wireless earphones: कंपनी का कहना है कि Probuds N11 गूगल और सिरी दोनों के साथ कम्पैटिबल है और डिवाइस डुअल कनेक्टिविटी फीचर के साथ आता है, जिसकी मदद से इसे एक साथ दो डिवाइस के साथ कनेक्ट कर मल्टीटास्किंग की जा सकती है। नेकबैंड में 12mm ड्राइवर हैं। यह डुअल हॉलस्विच फीचर के साथ आता है जो यूजर्स को ईयरबड्स के मैग्नेटिक बैक को अटैच या अलग करके म्यूजिक प्ले/पॉज या कॉल्स का जवाब देने/डिस्कनेक्ट करने की सुविधा देता है। ईयरबड्स वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट के साथ भी आते हैं।
Best wireless earphones: इसमें टर्बो लेटेंसी और प्रो गेम मोड भी है, जो 60ms तक लो लेटेंसी ऑफर करता है। लावा आगे दावा करती है कि इयरफोन को IPX6 वाटर-रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है। प्रोबड्स एन11 में एन्वायरमेंट नॉइज कैंसिलेशन (ईएनसी) है, जो बाहर जाने पर बेहतर सुनने और कॉल करने का अनुभव देता है। इयरफोन में एक बार चार्ज करने पर 42 घंटे तक चलने के लिए 280mAh की बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है, जिसमें यूजर्स इसे 10 मिनट चार्ज कर 13 घंटे तक चला सकते हैं।