नवादा: meri wife ko pregnant kar do आधुनिकता के इस दौर में लोग दिन का अपना आधे से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं। सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा युवा टाइम स्पेंड कर रहे हैं। आंकड़ों की मानें तो युवा 24 में से 15 से 18 घंटे सोशल मीडिया यूज कर रहे हैं। वहीं, अब शॉर्टकट में पैसे कमाने वाले यानि ठग सोशल मीडिया यूसर्ज को नए तरीके से निशाना बना रहे हैं। ठग अब ऐसे हथकंडे अपना रहे हैं जिसमें युवा आसानी से फंस जाते हैं। इतना ही नहीं ठग उन्हें मोटी रकम देने का झांसा देते हैं। ऐसे ही 8 ठगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। तो चलिए जानते हैं ठगी करने वाले क्या हथकंडा अपना रहे हैं।
meri wife ko pregnant kar do मिली जानकारी के अनुसार साइबर ठग अब महिलाओं को प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। हैरानी की बात तो ये है कि युवा ठगों के जाल में आसानी से फंस जा रहे हैं। दरअसल ठग रेंडम किसी भी नंबर पर कॉल कर बेबी बर्थ सर्विस यानि दूसरे की महिला को प्रेग्नेंट करने का ऑफर देते हैं। कॉल करने वाला सामने वाले को मोटी रकम देने का ऑफर देते हैं। ऑफर में ये भी कहा जाता है कि महिला प्रेग्नेंट हो या न हो पैसे आपको जरूर मिलेंगे। कई बार तो कॉलर पत्नी बताकर किसी महिला और उसके पति से भी बात करवाते हैं और कहते हैं मेरी पत्नी को प्रेग्नेंट कर दो। बिहार में हुई घटना में भी ऐसा ही देखने को मिला।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आल इंडिया प्रेग्नेंट जाब (बेबी बर्थ सर्विस) के नाम पर ये लोग भोले-भाले लोगों को मोबाइल फोन के द्वारा संपर्क कर बताता था कि जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते है उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है और इसके बदले में आपको पैसे दिए जायेंगे।
अगर महिलाएं प्रेग्नेंट हो गई तो 13 लाख रुपए देने का झूठा वादा करते थे। अगर प्रेग्नेंट नहीं हुई तो पांच लाख रुपए देने का झूठा वादा किया जाता था। जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो उससे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रुपए लिया जाता था फिर उससे सिक्यूरिटी फीस के नाम पर पांच हजार से लेकर बीस हजार तक ठगी कर ली जाती थी। डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है। इन्होंने कहा कि आठ बदमाशों के साथ मुख्य सरगना सहित कुल 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। जिनकी भी पुलिस तलाश कर रही है।
गौरतलब है दूसरे की महिला को प्रेग्नेंट करने के नाम पर ठगी का ये पहला मामला नहीं है, पहले भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। राजस्थान से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहां 8 लाख रुपए लेकर महिला को प्रैग्नेंट करने के झांसे में आकर युवक लाखों रुपए गवां बैठा था।