सोशल मीडिया में कोरोना पर भ्रामक खबर फैलाने वाला युवक पहुंचा सलाखों के पीछे, भूलकर भी न करें ये गलती

सोशल मीडिया में कोरोना पर भ्रामक खबर फैलाने वाला युवक पहुंचा सलाखों के पीछे, भूलकर भी न करें ये गलती

  •  
  • Publish Date - March 27, 2020 / 12:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

बलरामपुर। जिले में कोरोना महामारी के मामले में दूसरा मामला दर्ज हो गया है और पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। कोरोना महामारी पर सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने के मामले में पुलिस ने कुसमी थाने में आरोपी आयुष कुमार के खिलाफ मामजा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

पढ़ें- आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति और परिवहन सेवाओं के लिए राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त

पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सोशल मीडिया में अम्बिकापुर में किसी व्यक्ति के इस बीमारी में पॉजिटिव आने की खबर फैला दी थी। मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए खबर की तफतीश की और उसमें पाया की अम्बिकापुर में किसी को कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है और यह खबर बिल्कुल गलत है।

पढ़ें- कोरोना वायरस से संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वच्छता कमां…

मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दिया है।

पढ़ें- कोरोना संकट के बीच आरबीआई ने संभाला मोर्चा, रेपो रेट में कमी, इस अवधि में नहीं मा