Police Bharti 2024: कोलकाता। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी। पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड ने कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल के 3734 पदों पर भर्ती निकाली है। पुरुष और महिला दोनों कांस्टेबल कैटेगरी में भर्ती होगी। रिक्त पदों में कांस्टेबल की 3464 वैकेंसी हैं जबकि लेडी कांस्टेबल की 270। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी prb.wb.gov.in पर जाकर 1 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च तय की गई है। आवेदन में संशोधन 7 अप्रैल 2024 तय की गई है।
आयु सीमा- 18 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से होगी। अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को पांच वर्ष और ओबीसी – ए व ओबीसी क्लास बी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
पुरुष – लंबाई 167 सेमी, छाती – 78 सेमी। फुलाकर 83 सेमी। 5 सेमी छाती का फुलाव जरूरी।
महिला – लंबाई 160 सेमी।
चयन- सबसे पहले प्रीलिम्स लिखित परीक्षा होगी। इसे पास करने वालों को फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापतौल परीक्षा) देना होगा। फिजिकल टेस्ट देने के बाद मुख्य लिखित परीक्षा होगी। इसे पास करने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में 6.30 मिनट में 1600 मीटर दौड़ना होगा। महिलाीओं को 4 मिनट में 800 मीटर दौड़ना होगा।
Police Bharti 2024: अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (केवल पश्चिम बंगाल के) को छोड़कर सभी श्रेणियों को आवेदन शुल्क के रूप में 170 रुपये का भुगतान करना होगा, पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 20 रुपये का भुगतान करना होगा। अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को शुल्क में कोई छूट नहीं मिलेगी।