India Post Driver Vacancy 2025 Apply Online: 10वीं पास युवओं के लिए डाक विभाग में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस वैकेंसी के लिए ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, अप्लाई करने की अंतिम तारीख 8 फरवरी 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
भारतीय डाक विभाग द्वारा भर्ती के जरिए ड्राइवर के कुल 25 पदों को भरे जाएंगे।
उम्मीदवार की जरूरी योग्यताएं
कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस। सीाथ ही मोटर मैकेनिक का बुनियादी ज्ञान होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु सीमा
भारतीय डाक विभाग ने इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 साल निर्धारित की है।
सैलरी और नियुक्ति डिटेल
भारतीय डाक विभाग के ड्राइवर पद पर चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 19,900 रुपये सैलरी मिलेगी। यह नियुक्ति दो साल के लिए होगी, जिसके बाद रीअपॉइनमेंट की प्रक्रिया होगी।
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें। ध्यान रखें कि 8 फरवरी 2025 तक सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ इस पते पर भेजना होगा: सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, नंबर 37, ग्रीम्स रोड, चेन्नई – 600006.