Government Jobs 2023: अगर आप भी गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है। दरअसल, केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड II एग्जीक्यूटिव पद पर वैकेंसी निकली है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार https://www.mha.gov.in/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) ग्रेड II एग्जीक्यूटिव पद पर 995 भर्ती होगी।
आवेदन की मुख्य तारीख
ACIO पद के लिए फॉर्म 25 नवंबर से भरे जाएंगे। वहीं, फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 दिसंबर होगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, इसके लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में करना होगा।
आवेदनकर्ता की आयु सीमा
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO पद पर भर्ती के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा 18 से 27 साल होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी में आने वाले कैंडिडेट्स को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदनकर्ता की योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO पद पर भर्ती होने के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया होना जरूरी है।साथ में बेसिक कंप्यूटर का ज्ञान भी जरूरी है।
कितना होगा आवेदन शुल्क
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO भर्ती का फॉर्म भरने के आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये है। एससी/एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
कितनी होगी सैलरी
IB में ACIO पद पर मूल वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये के बीच होगा। साथ में डीए, टीए, एचआरए जैसे कई प्रकार के भत्ते भी मिलेंगे।