NCERT Assistant Professor Recruitment 2024

NCERT Assistant Professor Recruitment 2024: एनसीआरटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, बेहद नजदीक है अंतिम तारीख, फटाफट करें अप्लाई

NCERT Assistant Professor Recruitment 2024: एनसीआरटी में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा अवसर, बेहद नजदीक है अंतिम तारीख

Edited By :   Modified Date:  August 24, 2024 / 06:39 PM IST, Published Date : August 24, 2024/6:39 pm IST

NCERT Assistant Professor Recruitment 2024: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) में प्रोफेसर की नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। दरअसल, NCERT में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर (असिस्टेंट लाइब्रेरियन सहित)के पदों पर भर्तियां निकली है। ध्यान रहे कि यहां आवेदन करने के लिए आपके पास मात्र तीन दिन का ही वक्स है। 27 अगस्‍त तक आप आवेदन कर सकेंगे। इसमें इच्छुक उम्मीदवार NCERT अधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Read More: CISF Recruitment 2024: 12वीं पास के लिए सीआईएसएफ में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, लगभग 70 हजार मिलेगी महीने की सैलरी, ऐसे करें अप्लाई

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की ओर से कुल 123 पदों पर भर्तियां होगी।

आवेदकों की योग्यता

प्रोफेसर के पद के लिए उम्‍मीदवार के पास किसी संस्‍थान से उद्योग से संबंधित विषयों में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्‍यर्थी के पास 10 वर्ष का अनुभव होना भी जरूरी है। एसोसिएट प्रोफेसर के के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थान/उद्योग में सहायक प्रोफेसर के समकक्ष लगभग आठ साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा कुल शोध स्कोर पचहत्तर (75) होना चाहिए।

Read More: NPCIL Recruitment 2024: 10वीं और 12वीं पास के लिए नौकरी की बहार.. यहां निकली बंपर वैकेंसी, मिलेगी मोटी सैलरी 

आवेदन शुल्‍क

NCERT की भर्तियों के लिए सामान्‍य तथा ओबीसी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को एक हजार रुपये आवेदन शुल्‍क देने होंगे। वहीं, महिला आवेदकों और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्‍यर्थियों को इसमें छूट दी गई है।

कितनी होगी सैलरी

इन पदों पर सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को लगभग 1.44 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी। हालांकि पदों के मुताबिक, अलग-अलग सैलरी मिलेगी। जैसे प्रोफेसर के पद पर चयनित होने वाले उम्‍मीदवार को 1,44,200 रुपये की सैलरी मिलेगी। एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर चयन होने वाले उम्‍मीदवारों को 1,31,400 तो वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर 57,700 रुपये तक सैलरी मिलेगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp