Sarkari Naukri 2024: आजकल हर कोई सरकारी नौकरी की चाह रखता है। बढ़ती आबादी और कॉम्पिटिशन के चलते प्राइवेट जॉब मिलना भी मुश्किल हो रहा है। ऐसे में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (UPSSSC) ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मादवार UPSSSC की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की मुख्य तारीख
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 20 जून से शुरू हो गया है, जो 19 जुलाई 2024 तक चलेगा।
कुल कितने पदों पर होगी भर्ती
होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड के अंतर्गत होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।
अनारक्षित-161
एससी- 83
एसटी-07
ओबीसी-107
इडब्लूएस-39
आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड में होगा, इसके लिए मात्र 25 रुपये देने होंगे।
उम्मीदवार की योग्यता
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट मैथमेटिक्स या बायोलॉजी विषयों के साथ पास होना चाहिए। इसके साथ ही दो साल का होम्योपैथिक फार्मासिस्ट डिप्लोमा किया होना चाहिए। इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन और पीईटी 2023 भी पास होना भी जरूरी है।
आयु सीमा
इस भर्ती के आवेदन करने वाले उम्मादवार की उम्र सीमा 21 से 40 साल है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
Sarkari Naukri 2024: इस पद पर चयन होने पर उम्मीदवार को 29,200 से लेकर 92,300 रुपये सैलरी मिलेगी। साथ में कई भत्ते भी मिलेंगे।
Sarkari Naukri 2025: अब 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे…
17 hours ago