UPSRTC vacancy 2023: लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कंडक्टरों के पदों पर वैकेंसी निकाली है। ये भर्तियां गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती जिले में की जाएंगी। इसमें इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के जरिए कुल 107 पदों को भरा जाएगा।
कंडक्टरों के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स अब तक आवेदन नहीं कर पाएं है, वे फटाफट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कंडक्टरों के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के लिए आयु न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।
UPSRTC vacancy 2023: UPSRTC कंडक्टर भर्ती 2023 के लिए उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले कैंडिडेट्स को प्राथमिकता नहीं मिलेगी। वहीं, इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों को संबंधित डॉक्यूमेंट्स की मूल कॉपी लेकर भी जानी होगी। नहीं तो उस उम्मीदवार का नामांकन खत्म कर दिया जाएगा।
Follow us on your favorite platform: