UPSEE एग्जाम की तिथि घोषित, 9 अप्रैल तक कर सकते हैं फार्म में सुधार …देखिए

UPSEE एग्जाम की तिथि घोषित, 9 अप्रैल तक कर सकते हैं फार्म में सुधार ...देखिए

  •  
  • Publish Date - April 7, 2020 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश स्टेट एंट्रेंस एग्जाम (UPSEE) 10 मई को आयोजित किया जाएगा, इस एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 27 अप्रैल को जारी किए जाएंगे, इस एग्जाम के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 6 मार्च को पूरी हो चुकी है, जिन उम्मीदवारों ने एप्लीकेशन फॉर्म भरे हैं वे 9 अप्रैल तक उसमें सुधार कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अभिनव पहल: लाॅकडाउन में घर बैठे पढ़ाई के लिए CM भूपेश बघेल ने किया ऑनलाइन पोर्…

बता दें कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) UPSEE का एग्जाम संचालित करती है, उत्तर प्रदेश के प्रोफेशनल कॉलेजों में UPSEE एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, इंटीग्रेटेड एमबीए, इंटीग्रेटेड एमसीए समेत अन्य कोर्सेज में एडमिशन दिया जाता है, ड्राइंग एप्टीट्यूड टेस्ट को छोड़कर UPSEE 2020 का एग्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप होगा।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी, ड्राइवरों के 3745 पदों पर भर्ती.. जल्द करें आवेदन

इस एग्जाम में किसी भी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है, हालांकि, एग्जाम में दिए गए गलत जवाबों का रिकॉर्ड लिखा जाता है, सरकारी और ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड कॉलेज और इंस्टीट्यूट्स में पहले वर्ष में सभी कोर्सेस में 100 फीसदी सीटें यूपीएसईई 2020 के माध्यम से भरी जाएंगी, इसके अलावा प्राइवेट इंस्टीट्यूट में यूपीएसईई के माध्यम से 85 फीसदी एडमिशन दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस के कारण UGC NET में आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, जानिए अंत…

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एग्माम आयोजित करने के बाद परीक्षा में सफल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया करती है, AKTU ऑनलाइन मोड में सीट एलोटमेंट करता है, परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार ऑनलाइन ही काउंसलिंग के लिए खुद को रजिस्टर कर सकते हैं और अपनी सहूलियत के हिसाब से इंस्टीट्यूट और ब्रांच चुन सकते हैं।