Publish Date - May 16, 2022 / 04:36 PM IST,
Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST
नई दिल्ली: UPSC Vacancy 2022 सिविल सर्विसेज के क्षेत्र में करियर बनाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC में ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट डायरेक्टर सहित अन्य पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
UPSC Vacancy 2022 UPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती कुल 50 पदों पर होनी है, जिसके लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग तय की गई है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों को 2 जून 2022 तक का समय दिया गया है।
ड्रग इंस्पेक्टर – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आयुर्वेद में स्नातक की डिग्री
असिस्टेंट डायरेक्टर (बैंकिंग) – चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी या चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट या पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (फाइनेंस) या मास्टर ऑफ
बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस) या मास्टर ऑफ बिजनेस इकोनॉमिक्स या मास्टर ऑफ कॉमर्स
मास्टर इन हिंदी- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री; किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से टीचिंग में डिग्री
साइंटिस्ट ‘बी’ (केमिस्ट्री) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (बैलिस्टिक्स) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर के सभी तीन वर्षों के दौरान भौतिकी या गणित या अनुप्रयुक्त गणित या फोरेंसिक विज्ञान में एक विषय के रूप में भौतिकी या गणित के साथ मास्टर डिग्री
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (विस्फोटक) – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर के सभी तीन वर्षों के दौरान रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री या केमिस्ट संस्थान के एसोसिएटशिप डिप्लोमा परीक्षा
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (टॉक्सिकोलॉजी)- केमिस्ट्री में मास्टर्स डिग्री या संस्थान का एसोसिएटशिप डिप्लोमा
असिस्टेंट प्रोफेसर (कानून) – कम से कम 55% अंकों के साथ संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा परिभाषित अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड