UPSC IAS Mains Exam Admit Card Released

UPSC IAS Mains Exam Admit Card Released: यूपीएससी IFS मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड

UPSC IAS Mains Exam Admit Card Released: यूपीएससी IFS मेन्स एग्जाम का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां देखें कैसे करें डाउनलोड

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 04:25 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 4:25 pm IST

UPSC IAS Mains Exam Admit Card Released: स्टूडेंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय वन सेवा (IFS) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि,UPSC IFS मुख्य परीक्षा 2024 24 नवंबर से पूरे देशभर में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो शिफ्ट्स में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

Read More: Rohtak Road Accident: ठंड शुरू होते ही कोहरे ने बढ़ाई परेशानी, आपस में टकराई एक के बाद एक दर्जनों गाड़ियां, हादसे में कई लोग घायल

UPSC IFS प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड

UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर “UPSC IFS मुख्य परीक्षा प्रवेश पत्र 2024” लिंक खोजें और उस पर क्लिक करें।

एक नया पेज खुलेगा।

अपने लॉगिन विवरण (उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड) दर्ज करें।

आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट अवश्य लें।

Read More: Retired govt employees recruitment: रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए खुशखबरी.. अपने ही विभाग में फिर मिल रहा नौकरी करने का मौका, संविदा आधार पर शुरू हुई भर्ती..

महत्वपूर्ण जानकारी

प्रवेश पत्र डाउनलोड होते ही उसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।

भारतीय वन सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित होने तक आपको अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखना होगा।

परीक्षा 24 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

प्रारंभिक परीक्षा (Civil Services Preliminary Exam): यह मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन करने का पहला चरण है।

मुख्य परीक्षा (IFS Mains Exam): इसमें लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होते हैं।
इस परीक्षा का उद्देश्य भारतीय वन सेवा में कुल 150 रिक्त पदों को भरना है।

पात्रता मापदंड

भारत का नागरिक होना जरूरी है।

1 अगस्त 2024 तक उम्र कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए। अर्थात जन्म तिथि 2 अगस्त 1992 से 1 अगस्त 2003 के बीच होनी चाहिए

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो