UPSC Nursing Officer Recruitment 2024: नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें इच्छुक उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in के माध्यम से कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम और रोजगार मंत्रालय में नर्सिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 मार्च, 2024 को समाप्त होगी। वहीं, करेक्शन विंडो 28 मार्च को खुलेगी और 3 अप्रैल 2024 को बंद होगी।
नर्सिंग ऑफिसर की वैकेंसी के माध्यम से कुल 1930 पदों पर योग्य व चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जायेगी।
नर्सिंग ऑफिसर पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीएससी नर्सिंग में रेगुलर कोर्स या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से नर्सिंग में पोस्ट बेसिक बी.एससी. और (ii) स्टेट नर्सिंग काउंसिल के साथ एक नर्स या नर्स और मिडवाइफ (रजिस्टर्ड नर्स या रजिस्टर्ड नर्स और रजिस्टर्ड मिडवाइफ) के रूप में रजिस्टर्ड। या फिर काउंसिल के पुनर्गठित बोर्ड से जनरल नर्सिंग मिड-वाइफरी में डिप्लोमा और (ii) राज्य नर्सिंग काउंसिल के साथ एक नर्स या नर्स और मिड-वाइफ (रजिस्टर्ड नर्स या रजिस्टर्ड नर्स और रजिस्टर्ड मिड-वाइफ) के रूप में रजिस्टर्ड हो।
यूआर/ईडब्ल्यूएस: 18 से 30 वर्ष
ओबीसी: 18 से 33 वर्ष
एससी/एसटी: 18 से 35 वर्ष
PwBDs: 18 से 40 वर्ष
नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित होगी।
UPSC Nursing Officer Recruitment 2024: उम्मीदवारों (महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांगता वाले उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को रुपये 25/- (पच्चीस रुपये) का शुल्क देना होगा। जो एसबीआई की किसी भी ब्रांच में नकद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करके या वीजा/मास्टर/रुपये/क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई पेमेंट का उपयोग करके किया जा सकता है।