नई दिल्ली: UPSC Civil Services Exam 2021 सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों का इंतजार शुक्रवार को खत्म हुआ, जहां संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया। ये परीक्षा 10 अक्टूबर को ही देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।
Read More: पुलिस विभाग में 4500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती, तीन दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन
UPSC Civil Services Exam 2021 दरअसल पिछले साल भी यूपीएससी ने परीक्षा के 20 दिन के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया था। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए शुक्रवार को 19वें दिन ही रिजल्ट आ गया। परिणाम योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर का उल्लेख करते हुए पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। प्रीलिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र होंगे, जो 7 जनवरी, 2022 से आयोजित की जाएगी। इसके बाद इंटरव्यू होगा, फिर अंतिम परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
Read More: गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर चक्रवाल ने राज्यपान मंगुभाई पटेल से की मुलाकात
वहीं इस साल परीक्षा में देरी हुई, क्योंकि ये पहले 27 जून को आयोजित होने वाली थी। उस दौरान कोरोना केस में वृद्धि की वजह से इसे 10 अक्टूबर को कर करवाया गया। जिसमें सख्त कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया था। आयोग के मुताबिक अगर हालात सही रहे तो मुख्य परीक्षा तय वक्त पर करवा दी जाएगी।