प्रयागराज। यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) पीसीएस-2022 की मुख्य परीक्षा का परिणाम एक सप्ताह में जारी करने की तैयारी की जा रही है। आयोग का प्रयास यह भी है कि मार्च में इंटरव्यू कराकर 15 अप्रैल तक अंतिम चयन परिणाम घोषित कर दिया जाए।
बता दें कि पीसीएस के 384 पदों पर भर्ती के लिए 602974 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। प्रारंभिक परीक्षा में 5964 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए क्वालिफाई किया गया था। इनमें से मुख्य परीक्षा के लिए 5797 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए और 5203 अभ्यर्थी शामिल हुए हुए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य हो चुका है और रिजल्ट जारी करने की तैयारी की जा रही है।
मेंस का परीक्षा का परिणाम एक हफ्ते में जारी हो जा सकता है। आयोग की तैयारी है कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम से पहले पीसीएस का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया जाए।
read more: बच्चियों को गर्म सलाखों से दागने का मामला। 4 दिन में हो चुकी है 2 मासूम बच्चियों की मौत
ऐसे में आयोग इंटरव्यू की प्रक्रिया मार्च में पूरी करा सकता है। अगर मार्च में इंटरव्यू पूरा हो जाता है तो अप्रैल के बीच तक पीसीएस का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया जाएगा।